शनिवार को अस्थायी राजधानी देहरादून में नवरात्र के शुभ पर्व पर भाजपा के नए कार्यालय की नींव का पत्थर रखा गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली से ही कार्यालय का वर्चुअल शिलान्यास किया। रिंग रोड/रायपुर में अस्थायी राजधानी में करोड़ों की लागत से बनने वाले भाजपा के भव्य कार्यालय के भूमि पूजन को लेकर पार्टी में खासा उत्साह देखा गया। भाजपा के लिए यह ऐतिहासिक दिन था। भूमि पूजन में दिल्ली से लेकर दून तक नेता-कार्यकर्ता जुटे।
इस अवसर पर नड्डा ने कहा कि आने वाले समय में कार्यालय में सभी प्रकार की आवश्यकताओं को पूरा किया जा रहा है। भवन निर्माण में भाजपा हमेशा कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कोष,कार्यकारिणी, कार्यालय। कार्यालय कार्यकर्ता के संस्कार का केंद्र व स्रोत होता है।
पहले नवरात्र में भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय का हुआ भूमि पूजन व शिलान्यास जेपी नड्डा ने दिल्ली से किया वर्चुअल शिलान्यास इसमें चार हॉल और 55 कमरे होंगे। एक साथ 500 भाजपा कार्यकर्ता बैठ सकेंगे। सचिव से लेकर मोर्चों के पदाधिकारी भी अलग अलग कमरों में बैठेंगे। करोड़ों की लागत से बनने वाले भाजपा के नए कार्यालय आधुनिक सुविधा से लैस रहेगा।मीडिया, सोशल मीडिया, डिजिटल लाइब्रेरी भी भाजपा कार्यालय की विशेषता रहेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की पार्टी के नए भवन में उत्तराखंड की संस्कृति व वास्तुकला की झलक मिलेगी।प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि कहा नए कार्यालय में कार्यकर्ताओं की हर परिस्थितियों का ध्यान रखा गया है।
उक्रांद ने खोला मोर्चा – उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल तथा सुनील ध्यानी ने कहा कि यह जमीन देहरादून के रिंग रोड पर स्थित है। और यह भूमि पूर्व में रानी पद्मावती के नाम पर दर्ज थी तथा यह जमीन सीलिंग की भूमि थी। आखिर सीलिंग की भूमि को रेगुलर कैसे कर दिया गया ! और इसका म्यूटेशन तथा दाखिल खारिज करने के पीछे किन अधिकारियों और नेताओं का हाथ है !
उत्तराखंड क्रांति दल ने जांच की मांग करते हुए कहा कि इस भूमि का म्यूटेशन लगभग 2 साल तक रुका हुआ रहा क्योंकि इस जमीन का सीलिंग की भूमि होने के नाते दाखिल खारिज नहीं हो सकता है।
उत्तराखंड क्रांति दल ने कहा कि यह भूमि भारतीय जनता पार्टी को किन भाजपा नेताओं ने भेजी है तथा इसको खरीदने वाले कौन भाजपा नेता पर इसकी भी जांच होनी चाहिए। उत्तराखंड क्रांति दल ने कहा कि यदि जल्दी ही उत्तराखंड सरकार इसकी जांच नहीं कराती तो वह इस भूमि की जांच सीबीआई से कराने की मांग करेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सवा लाख रुपए का चेक भेंट किया धन सिंह रावत जी ने 1 लाख का चेक भेंट किया। कार्यक्रम में देहरादून व दिल्ली से कई मंत्री, विधायक व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल गोयल ने किया। मौजूदा समय में प्रदेश भाजपा कार्यालय बलबीर रोड पर है।
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती -ब्लूटूथ मोबाइल,व्हाट्सएप कॉलिंग से हुई नकल एसआईटी और आयोग कर रहे हैं नजरअंदाज
#भाजपा_प्रदेश_कार्यालय #bjp_state_office