काशीपुर,19 फ़रवरी: वर्ष 2021 में उत्तराखंड पुलिस ने 5,29,165 वाहन चालान करके 29,42,47,700 रूपये का जुर्माना (संयोजन शुल्क) वसूल किया। यह खुलासा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट को पुलिस मुख्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) ने पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड के लोक सूचना अधिकारी से 2021 में पुलिस द्वारा किये गये वाहन चालानों तथा वसूले गये जुर्माने (संयोजन शुल्क) की सूचना मांगी थी। इसके उत्तर में पुलिस मुख्यालय की लोक सूचना अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक (कार्मिक) शाहजहां जावेद खान ने अपने पत्रांक 661 के साथ पुलिस उपमहानिरीक्षक/निदेशक यातायात मुख्तार मोहसिन द्वारा उपलब्ध कराये गये विवरणों की प्रतियां उपलब्ध करायी है।
उपलब्ध सूचना के अनुसार उत्तराखंड पुलिस ने 2021 में कुल 5,29,165 वाहन चालान किये है जिसमें 1,09,975 चालान सीपीयू की 6 यूनिटों द्वारा तथा 4,19,190 चालान अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा किये गये है। इन चालानों पर पुलिस द्वारा कुल 29,42,47,700 का जुर्माना (संयोजन शुल्क) वसूला गया है। इसमें सीपीयू द्वारा 3,87,87,100 तथा अन्य पुलिस अधिकारियो द्वारा 25,54,60,600 का संयोजन शुल्क (जुर्माना) वसूला गया है।
सीपीयू द्वारा किये गये चालानों में सर्वाधिक 23,850 चालान देहरादून यूनिट द्वारा किये गये है तथा 25,32,100 का जुर्माना वसूला गया है, जबकि दूसरे स्थान पर रूद्रपुर यूनिट ने 22,938 चालान किये व सर्वाधिक 1,13,18,100 का जुर्माना वसूला गया है। हरिद्वार यूनिट द्वारा 10,175 चालान किये व 35,41,600 का जुर्माना वसूला गया, रूड़की यूनिट द्वारा 19,234 चालान 66,28,500 का जुर्माना, काशीपुर यूनिट द्वारा 17,899 चालान तथा 86,02,100 का जुर्माना, हल्द्वानी यूनिट द्वारा 15,879 चालान किये गये तथा 61,64,700 रूपये का जुर्माना वसूला गया है।
सीपीयू के अतिरिक्त अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा किये गये चालानों में सर्वाधिक 92,894 चालान देहरादून जिले में किये तथा 6,59,59,350 जुर्माना वसूला गया, उधमसिंह नगर जिले में 77,916 चालान तथा 6,05,350, उत्तरकाशी जिले में 6,907 चालान 27,73,900 जुर्माना, टिहरी जिले में 47,652 चालान, 2,37,58,000 का जुर्माना, चमोली जिले में 11,958 चालान तथा 72,57,000 जुर्माना, रूद्रप्रयाग जिले में 9,164 चालान तथा 41,54,900 जुर्माना, पौड़ी जिलेे में 28,862 चालान 1,23,10,700 जुर्माना, हरिद्वार जिले में 38,728 चालान, 2,08,07,000 जुर्माना, नैनीताल जिले में 50,621 चालान, 2,97,61,300 जुर्माना, अल्मोड़ा जिले में 10,752 चालान, 80,66,800 जुर्माना, बागेश्वर जिले में 9,181 चालान, 44,20,500 जुर्माना, पिथौरागढ़ जिले में 21,262 चालान तथा 94,29,500 जुर्माना, तथा चम्पावत जिले में 13,293 चालान किये गये तथा 62,36,300 रूपये का शमन शुल्क (जुर्माना) वसूला गया है।