देहरादून ,2 सितम्बर: आरटीआई कार्यकर्ता रमेश चन्द्र पाण्डे ने शिकायत निवारण समिति के गठन के सम्बन्ध में लोकसूचना अधिकारियों एंव प्रथम अपीलीय अधिकारियों से मिले प्रत्युत्तर और इस बावत विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरें अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूडी को भेजते हुए उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया ।
पत्र में उन्होंने इस बात पर विचार करने का आग्रह किया गया है कि यदि मुख्यमंत्री आज ये जानना चाहें कि पांच साल पहले जारी न्यायालय के आदेश के परिपालन में कितने विभागों में शिकायत निवारण समिति का गठन हुआ है तो क्या ये अधिकारी उन्हें भी यही जवाब देगें । उन्होने मांग की है कि जनहित से जुडे इस विषय पर धरातलीय स्थिति की सूचना सुलभ कराने हेतु समयबद्धता सुनिश्चित की जाय ।