-दून इंटरनेशनल स्कूल ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा
देहरादून,एनजीओ वूमन इन एविएशन (डब्ल्यूआईए) ने आज छात्राओं के लिए एक प्रेरण सत्र व हॉट एयर बैलून राइड का आयोजन किया। कार्यक्रम में दून इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने बड़ी संख्या में भड़ चढ़ कर भाग लिया।
वूमन इन एविएशन की संस्थापक सदस्य कैप्टन श्वेता सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें विमानन के क्षेत्र में मिलने वाले अवसरों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को किट और टी शर्ट भी भेंट की गई। सत्र का आयोजन निर्देशक दून इंटरनेशनल स्कूल डी एस मान की उपस्थिति में हुआ। सत्र का आयोजन कराने का उद्देश्य छात्राओं को विमानन के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के बारे में अज्ञानता को मिटाना और इस विषय में अवगत करना था। सत्र के बारे में बताते हुए कैप्टन श्वेता सिंह ने कहा, “महिलाएँ विमानन उद्योग का भविष्य हैं। महिलाएं अभी भी इस क्षेत्र में अल्पसंख्यक हैं। हमारी सरकार भी विमानन क्षेत्र में महिलाओं की शिक्षा, कौशल विकास और करियर विकास के लिए पूर्ण सहायता प्रदान कर रही है।”छात्रों को संबोधित करते हुए कैप्टन श्वेता ने बताया, “महिलाओं के पास इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए कई अवसर हैं। महिलाएं पायलट, एयरक्राफ्ट इंजीनियर, टेक्नीशियन, एडमिनिस्ट्रेटिव सपोर्ट, फ्लाइट अटेंडेंट, फ्लाइट डिस्पैचर, एविएशन मौसम विज्ञानी, एविएशन डॉक्टर, एजेंट्स, एविएशन अटॉर्नी, साइकोलॉजिस्ट, फूड सर्विसेज, हेलिकॉप्टर पायलट और कार्गो जॉब रोल्स का विकल्प चुन सकती हैं। वूमन इन एविएशन’ की अध्यक्ष राधा भाटिया ने बताया, “डब्ल्यूआईए का उद्देश्य इस क्षेत्र में कौशल विकास की आवश्यकता की पहचान करना है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि इस क्षेत्र की आवश्यकताओं को प्रशिक्षित जनशक्ति के साथ उचित रूप से पूरा किया जाए।” सेविया एविएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उत्तराखंड सरकार के समर्थन से हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर शुभ सक्सेना और रशिका भी उपस्थित रहे।