देहरादून, देवभूमि उत्तराखंड पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने ठंड बढ़ा दी है। जिससे लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश इलाकों में इस बार ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
उत्तराखंड में हाड़ कंपा देने वाली ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. प्रदेश में बादल और धूप के बीच आंख मिचैनी का खेल चल रहा है। वहीं केदारनाथ धाम में बर्फबारी से पानी जमने लगा है। वहीं सीमान्त जनपद पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी और चमोली के पर्वतीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शीत लहर के चलते दिन में भी अलाव के सहारे आम जनमानस है। जनपद के तुंगनाथ धाम व मध्यमहेस्वर धाम भी बर्फ से ढके हैं। वहीं पंचाचूली, खलिया टॉप, बेटुलीधार, कालामुनि, हंसलिंग, राजरंभा, नाग्निधुरा आदि चोटियों पर जमकर बर्फबारी हुई। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहने और पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश एवं बर्फबारी के आसार हैं। वहीं इस बार ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ के थल-मुनस्यारी मार्ग पर बुधवार को हिमपात होने के चलते बेटुलीधार और कालामुनि के पास बंद हो गया।