विधानसभा चौक पर धरना देते कांग्रेसी।  
देहरादून, गैरसैंण को राजधानी घोषित करने समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत की अगुवाई में कांग्रेसियों ने विधानसभा चैक पर धरना दिया। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने गैरसैंण पर दो टूक फैसला ले पा रही है साथ ही एनएच घोटाले को भी दबाने का काम कर रही है।
विधानसभा चौक पर सुबह दस बजे कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता धरने पर बैठे। धरने की अगुवाई पूर्व सीएम हरीश रावत ने की। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस ने गैरसैण को विकसित करने का काम किया। ताकि वहां पर विधानसभा सत्र किया जा सके, लेकिन भाजपा सरकार ने गैरसैण में विधानसभा सत्र न करके गैरसैण समेत उत्तराखंड की जनता की भावनाओं को ठेस पहंुचायी है। उन्होंने यह भी कहा कि एनएच घोटाले को उजागर करने वाले अफसर को कुमाऊं आयुक्त के पद से हटा दिया गया। केंद्र सरकार ने भी सीबीआई जांच कराने से हाथ खड़े कर दिए। प्रदेश की भाजपा सरकार भी गंभीर नहीं दिख रही। कुल मिलाकर इस घोटाले को दबाने का काम किया जा रहा है। हरीश रावत ने कहा कि गौरा देवी व कन्या धन योजना का एकीकरण करके सरकार ने ठीक नहीं किया है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने लोगों का राशन कम कर दिया है। मध्य प्रदेश में किसानों की हत्या के मामले में आक्रोश जताते हुए कहा कि किसानों को न्याय देने की बजाए उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। इस दौरान मारे गए किसानों के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। मौके पर हरीश रावत ने कहा कि इन सभी मामलों को लेकर वह हरिद्वार में आज हर की पैड़ी में एक घंटा तप करेंगे।इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रदीप टम्टा, गोविंद सिंह कुंजवाल, मंत्री प्रसाद नैथानी, पूर्व विधायक राजकुमार, विक्रम सिंह नेगी, राजेंद्र भंडारी, कांग्रेस महासचिव गोदावरी थापली, जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत भैंसोड़ा, लालचंद शर्मा, राजेंद्र शाह, नसीम, कमलेश रमन, नंदा देवी, चित्रकला थापली, राकेश  रितेश जोशी आदि मौजूद थे।