उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं आज उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है बता दें कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस उम्र में भी काफी सक्रिय हैं और वह जगह जगह है जनसभाएं कर रहे हैं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मोबिलाइज कर रहे हैं सरकार को उसकी कमियां गिनाते हैं और मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। आज हरीश रावत ने खुद भी सोशल मीडिया पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी उन्होंने कहा कि –  “अंततोगत्वा कोरोना पहलवान ने मुझे जकड़ ही लिया। आज दोपहर बाद मैंने अपनी पत्नी, बेटी, सुमित रावत, पूरन रावत, इन सबका कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया। मैं तब भी अपना कोरोना टेस्ट करवाने में हिचकिचा रहा था। फिर मुझे लगा नहीं, मुझे भी करवा लेना चाहिये और अच्छा हुआ मैंने टेस्ट करवा लिया। टेस्ट की रिपोर्ट आने पर मैं #पॉजिटिव पाया गया हूँ और मेरे परिवार के एक साथ 4 सदस्य भी पॉजिटिव पाये गये हैं। आज दोपहर तक जितने भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वो कृपया अपनी जांच करवा लें, क्योंकि ये सावधानी आवश्यक हैं ”

हरीश रावत ने कहा कि कोरोना से डरना भले नहीं है लेकिन इसको को साधारणतया मत लें बल्कि इससे सावधानी रखें सोशल डिस्टेंसिंग बहुत आवश्यक है उन्होंने कहा कि मास्क लगाना बिल्कुल ना छोड़े और अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका लगाएं। हरीश रावत की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर बद्रीनाथ क्षेत्र के पूर्व विधायक और कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने भगवान बद्रीविशाल से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है ।

कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी उनको शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पूर्व मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि हरीश रावत स्वस्थ हों ऐसी वे सुरकंडा माता से प्रार्थना करते हैं। उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द अग्रवाल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथसिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है । डीएवी महविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व् राज्य आंदोलनकारी वीरेन्द्र पोखरियाल ,महिपाल शाह,कुलदीप कोहली ,विजय प्रताप मल्ल ,ओम प्रकाश सती ,पूर्व डिप्टी मेयर अजीत रावत,विकास शर्मा,संजय थापा,मानवेन्द्र सिंह,राहुल प्रियंका गाँधी सेना के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल, प्रदेश महामंत्री संजय रावत,भाष्कर चुग आदि ने हरीश रावत के शीघ्र  स्वास्थ्य  की कामना करते हैं ।

राहुल-प्रियंका गाँधी सेना के प्रदेश महामंत्री संजय रावत बताया कि उनके संगठन द्वारा आज (25 मार्च ) देहरादून के लार्ड वेन्कटेशवर में आयोजित होने वाला होली मिलन समारोह  जिसमे हरीश रावत मुख्य अतिथि थे,रद्द कर दिया गया है 

उधर जिला कांग्रेस कमेटी चमोली के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत थराली के पूर्व विधायक प्रॉफ़ेसर जीतराम, एडवोकेट  भुवन नौटियाल,सुरेश डिमरी और पूर्व प्रमुख नंदन सिंह बिष्ट गोचर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मुकेश नेगी राज्य कांग्रेस कमेटी के सदस्य हरि कृष्ण भट्ट, चमोली जनपद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की

बता दें कि पूर्व सीएम ने मंगलवार को देहरादून में डीएवी कॉलेज प्रांगण में एनएसयूआई के कार्यक्रम व गुरु नानक वैडिंग पॉइंट में होली मिलन समारोह में शिरकत की थी।

होली मिलन कार्यक्रम में हरदा हुए गद-गद