राहुल गांघी की रैली की सभी तैयारियां पूर्ण
हरिद्वार, महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा एक बैठक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज जैन के कार्यालय शिवालिक हाउस कनखल पर आयोजित की गई।बैठक में मुख्य रुप से अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की 16 मार्च को देहरादून के परेड ग्राउंड में हो रही गर्जना रैली के लिए बैठक बुलाई गई।
बैठक में पूर्व राज्यमंत्री डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि महानगर हरिद्वार से लगभग 20 बड़ी बसे तथा सौ से भी ज्यादा चैपाहिया वाहन जाएंगे। यदि और भी जरूरत पड़ी तो उसका भी इंतजाम किया जाएगा।रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा कि इस रैली को सफल बनाने के लिए सभी जी तोड़ मेहनत कर सफल बनायें।जिससे विरोधियों को करारा जबाब मिल सके।
महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा की सभी कार्यकर्ताओं से रैली में जाने के लिए संपर्क किया जा रहा है। सभी बसें मांग रहे हैं जितना भी संभव हो सकता है उतनी व्यवस्था की जा रही है । मनोज जैन बसों में खाने की व्यवस्था कर रहे हैं। कमेटी ने उनका भी धन्यवाद किया। पूर्व विधायक अमरीश कुमार की तरफ से 20 बसों की व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्र से की गई है। वहां से भी बसों के अतिरिक्त मेटाडोर की भी व्यवस्था हो रही है यदि जरूरत पड़ी तो और भी बढ़ा दी जाएगी।
कैसे बनाया जा रहा है किसानो का उल्लू जानने के लिये यहां क्लिक करें
कैसे बनाया जा रहा है किसानो का उल्लू जानने के लिये यहां क्लिक करें
बैठक में हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा,पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ,मनोज जैन,विकास चौधरी ,मुरली मनोहर,ओ.पी.चौहान,हाजी रफी खान, चौधरी बलजीत सिंह,अनिल भास्कर,पूनम भगत,बलराम राठौर,उदयवीर सिंह चैहान,किरणपाल वाल्मीकि,अशोक शर्मा,रवि बहादुर, कैलाश भट्ट पार्षद, यशवंत सैनी,शुभम अग्रवाल, शैलेंद्र सिंह, गुलबीर सिंह,रवि कश्यप,दीपाली त्यागी,नीलम शर्मा के अतिरिक्त लक्ष्मण सिंह पुंडीर,बहादुर सिंह पंवार,जेपी पांडे,दिनेश पुंडीर सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
रैली में महिला कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान
देहरादून, प्रदेश महिला कांग्रेस प्रभारी परमिन्दर कौर एवं महानगर महिला कांग्रेस कमेटी देहरादून की अध्यक्ष कमलेश रमन के नेतृत्व में महानगर देहरादून विभिन्न वार्डों में बैठकों का आयोजन किया गया। बैठकों में नेतागणों ने 16 मार्च को परेड ग्राउण्ड में आयेाजित होने वाली पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाॅधी की जनसभा में ब्लाॅक एवं बूथ स्तर से कार्यकर्ताओं विशेष रूप से महिला कार्यकर्ताओ से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्नन किया। इसके साथ ही कांग्रेस की उपलब्ध्यिां जन-जन तक पहुँचाने का भी आह्नन किया। कमलेश रमन ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में आये दिन महिलाओें पर हो रहे अत्याचारो की रोकथाम का संदेश देते हुए महिलाओं से अपील की कि वे 16 मार्च को परेड ग्राउण्ड में होने वाली राहुल रैली में अधिक से अधिक महिलाओं को लाये। इस मौके पर नजमा खान, वन्दना शर्मा, चन्द्रकला नेगी, पुष्पा पंवार, कविता माहुर, सुशीला शर्मा, रूची शर्मा, अर्चना बिष्ट, शकुन्तला रावत, रंजना नेगी सहित कई महिलाएॅ मौजूद रही।