हरिद्वार,  गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय के एनसीसी यूनिट, 31यूके बटालियन एनसीसी और संयुक्त दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन शांतिकुंज हरिद्वार में किया गया। जिसमें विद्यालयों और महाविद्यालयों के 430 केडेट्स ने प्रतिभाग किया। उद्घाटन सत्र में 31यूके बटालियन एनसीसी हरिद्वार के कंमाडिंग ऑफिसर कमाण्डेन्ट कर्नल बलबीर सिंह ने कैम्प में उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि देश के जवान सीमाओं पर सर्दी के मौसम में देश की रक्षा कर रहे है। उसी तरह से कैडेट्स को एनसीसी के कैम्प में बहुत सारे प्रशिक्षण लेने चाहिये। जब एनसीसी का कैडेट्स सर्दी को सर्दी न माने और गर्मी को गर्मी न माने उसे फौलादी शरीर का निर्माण करना है। इस कैम्प में यह सब कुछ सिखाया जायेगा। जो एक सैनिक बनने के लिये जरुरी है। वार्षिक शिविर में एनसीसी कैडेट्स को तरह-तरह की नवीन जानकारियां हासिल करनी चाहिये, क्योंकि इस शिविर में एनसीसी क्रैडेट्स को उतना तैयार करना है कि उसे जब सी ग्रेड का एनसीसी सर्टिफिकेट मिल सके क्योंकि सी ग्रेड मिलने वाले क्रैडेट्स को सेना भर्ती में लिखित परीक्षा से नही गुजरना पडता है। सेना में एनसीसी कैडेट्स की भर्ती सीधे हो जाती है। कैम्प डिप्टी कमाण्डेन्ट एवं गुरूकुल काँगडीघ् विष्वविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर कैप्टन (डा0) राकेष भूटियानी ने कैम्प के दौरान रखने वाली सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कैडेटस को इन दस दिनों में सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देष दिया। कैम्प एडजुटेंट एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार की एन0सी0सी0 ऑफिसर ले0(डा0)प्रीति कुमारी ने कैम्प व्यवस्था के बारे में बताया। सेकेण्ड ऑफिसर जगदीप उनियाल एवं सेकेण्ड ऑफिसर रजनीष पाण्डेय को कैम्प के दौरान मेसिंग ऑफिसर का दायित्व सौंपा गया। इस अवसर पर ट्रेनिंग जे0सी0ओ0 सूबेदार फातिक थापा, दिल बहादुर पुन, मोहन सिंह, अर्जुन सिंह, बी0एच0एम0 कृष्ण बहादुर थापा, श्री शशिकान्त धीमान, संतोष भटट, मुन्ना, सुनील कुमार, विपिन कुमार एवं वन्दना चौहान आदि उपस्थित थे।