समूह ‘ग’ भर्ती-बाहरी अभ्यर्थियों के लिये खुले द्वार।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ की उग्र आंदोलन की चेतावनी
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल उत्तराखंड के अधिनस्थ न्यायलयों, जिला न्यायलयों एंव परिवार न्यायलयों में समूह ग के अन्तर्गत कनिष्ठ सहायक के रिक्त 288 पदों तथा आशुलिपिक/वैयक्तिक सहायक के रिक्त 41 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन जारी किया गया है जिसका विरोध पूरे प्रदेश में होने लगा है । उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार का कहना है कि सरकार ने जिस प्रकार से समूह “ग”के अन्तर्गत आने वाले इन पदों पर बहारी प्रदेश के अभ्यर्थियों के आमंत्रण स्वीकार करने की बात कर रहें है यह बड़ा ही निदंनीय है। इसके विरोध में बेरोजगार संघ ने पहले भी आन्दोलन किये थे और उन आन्दोलनों के दौरान त्रिवेंद्र सरकार ने इस पर अध्यादेश लाया था कि जिस अभ्यार्थी ने उत्तराखंड प्रदेश के सीमा के अंदर 10वीं और 12वीं पास किया हो वही अभियार्थी प्रदेश में समूह “ग”के फार्म भरने के लिए मान्य होगा । परन्तु इस विज्ञापन में ऐसा कुछ भी नहीं है। जिससे की प्रदेश के बेरोजगारों का अहित हो रहा है और ना ही इस विज्ञापन में यह तय किया गया है कि 140 नम्बर वाले पेपर में उत्तराखंड के कितने प्रश्न और हिंदी के कितने प्रश्न पूछे जाएंगे।साथ ही साथ आयु सीमा को 42 से घटाकर 35 वर्ष कर दी गई है।जिससे की प्रदेश के बेरोजगारों में शंका की स्थिति बनी हुई है। जिस पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने कहा कि यदि इस भर्ती में बहारी प्रदेशों के अभ्यर्थियों पर रोक नहीं लगती है तो उत्तराखंड बेरोजगार संघ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
“भ्रस्ट्चार है तो तुरंत बताएं” की कड़ी मे नेगी का सीएम पर तीसरा वार