देहरादून, 24 सितम्बर 2022 को  अंकिता हत्याकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने तथा मुकदमे को फास्टट्रेक कोर्ट में चलाने तथा राज्यभर में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ जोरदार  नारे लगाते हुए महाविद्यालय में बीजेपी सरकार का पुतला घुमाया व महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर का पुतला दहन किया ।इस अवसर पर अपराधियों क़ो संरक्षण देने पर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की तथा अपराधियों को  सरकारी संरक्षण पर आपत्ति जताई तथा मुख्य अभियुक्त के पिता भाजपा के पूर्व राज्य मन्त्री  को भी जांच के दायरे में रखने की मांग की है ।एस एफ़ आई ने इस प्रकार के सभी रिजोर्टो,होटलों तथा संदिग्ध स्थानों  पर कड़ी नजर रखने की भी मांग की है । प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेठा ने कहा कि  यह घटना शासन प्रशासन की मदद के बिना सम्भव नही है राज्य में बढ़ रहे नशे तथा अपराधों पर चिन्ता व्यक्त की है । राज्य कमेटी सदस्य सुप्रिय भंड़ारी ने कहा उत्तराखंड एक शांतिपूर्ण राज्य रहा है लेकिन जब जब भाजपा सरकार में आती है तो इस तरह की घटनाएं बढ़ती जाती है। इस अवसर पर राज्य सचिव हिमांशु चौहान , इकाई अध्यक्ष मनोज कुँवर ,इकाई सचिव अमन कंडारी, सोनाली नेगी, साक्षी,प्रदीप,मुकुल ,सवि सामवेदी,निशा,पायल,सिमरन,अंशुल कंडारी आदि लोग मौजूद रहे।