देहरादून, 1 अगस्त : डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखण्ड के एक शिष्टमंडल ने आज स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से उनके आवास में मुलाकात कर शासन स्तर पर लंबित अपनी 3 प्रमुख मांगों जिसमें ; 63 पदों को क्रियाशील करते हुए, पदनाम परिवर्तन एवं सेवा नियमावली प्रख्यापन किये जाने हेतु विस्तार से चर्चा की। वार्ता के पश्चात् मा. मंत्री ने अपर सचिव स्वस्थ्य को टेलीफोन से निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी कैबिनेट में एसोसिएशन की उक्त तीनों मांगों को सम्मलित करें। मा. मंत्री द्वारा यह भी आश्वस्त किया गया कि वह शीघ्र ही इस संबंध में वित्त, कार्मिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ संगठन की बैठक आयोजित करवा कर मामले निस्तारित करवाने का प्रयास करेंगे।
साथ ही मा. मंत्री द्वारा IPHS मानक में संशोधन करते हुए संवर्गीय पदों की बढ़ोतरी हेतु डीजी हेल्थ को निर्देशित किया गया कि वह चीफ फार्मासिस्टों / प्रभारी अधिकारी फार्मेसी के पदोन्नति की फ़ाइल को प्रस्ताव बना कर अविलम्ब शासन को प्रेषित करें। बैठक में डीजी हेल्थ डॉ0 विनीता शाह, अपर निदेशक मीतू शाह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून के अलावा प्रदेश अध्यक्ष गरीश भूषण नौटियाल, मंडलीय सचिव राकेश सिंह रावत, प्रदेश संप्रेक्षक श्रीमती उर्मिला द्विवेदी, जिलाध्यक्ष सी0 एम0 राणा उपस्थित रहे ।
यह भी जानिए क्या कहा स्वास्थ्य सचिव ने आज जानने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें
माँ का दूध नवजात के लिए सेहतमंद भी,सुरक्षित भी : डॉ0 आर. राजेश कुमार