हल्द्वानी, 31 अगस्त 2018: आज हल्द्वानी में आयोजित आंदोलनकारियों की महा पंचायत में कैबनेट मंत्री माननीय प्रकाश पन्त ने सभा में स्वीकार किया कि 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का मुद्ददा काफी गम्भीर है,लेकिन हाइकोर्ट के फैसले से घबराने की जरूरत नही है ,पिछली सरकार ने जो गलतियां की थी उसकी पुनरावर्ति नही होगी ,सरकार इस विषय पर आगमी सत्र में एक्ट लाकर इसको विधि सम्मत बनायेगी। इधर सभा में आंदोलनकारियों ने सरकार को चेतावनी दे दी है कि 2 अक्टूबर तक इस मामले में ठोस निर्णय नही हुआ तो देहरादून कूच कर सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई शुरु कर दी जायेगी।