पूरी दुनिया को जिस महामुलाकात का  इंतजार कर रही थी आखिरकार वो हो गई। जी हां, हम बात कर रहे हैं जेनेवा के स्वीश विला की उस शिखर वार्ता की जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आमने-सामने रहे। दोनों नेताओं ने मिलते ही एक दूसरे का गर्मजोशी भरे माहौल में हाथ मिलाया। जेनेवा झील के ऊपर स्थित 18वीं सदी के स्विस विला में हो रही बैठक में हिस्सा लेने के लिए रूस के सोची से उड़ान भरने के बाद पुतिन सबसे पहले पहुंचे। जिसके थोड़ी देर बाद अमेरिकी समकक्ष जो बाइडेन का काफिला भी पहुंच गया। स्विट्ज़रलैंड के राष्ट्रपति गाय परमेलिन ने “शांति के शहर” जिनेवा में दोनों का स्वागत किया।

बाइडेन ने पुतिन की ओर हाथ बढ़ाया; पुतिन ने एक कदम आगे की ओर बढ़ाते हुए हाथ मिलाया। फिर वे एक लाइब्रेरी में चलेगए, जहाँ  पुतिन ने बाइडेन से कहा मैं आज मिलने की पहल के लिए आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। फिर भी, अमेरिका-रूस के संबंधों में बहुत सारे मुद्दे हैं जिनके लिए उच्चतम स्तर पर बैठक की आवश्यकता है, और मुझे आशा है कि हमारी बैठक उपयोगी होगी।

जिनेवा शिखर वार्ता : रूस और अमेरिकी राष्ट्रपति अपने राजदूतों को वापस उनके पदों पर भेजने के लिए सहमत हुए।

 रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि वह और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन तनाव कम करने के प्रयासों के तहत अपने राजदूतों को वापस उनके पदों पर भेजने के लिए सहमत हुए हैं। जिनेवा में बाइडन के साथ बुधवार को शिखर वार्ता के बाद पुतिन ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। दोनों देशों के बीच तनाव में वृद्धि के बाद दूतावासों में कर्मियों की कटौती की गयी थी। अमेरिका में रूसी राजदूत अनातोली एंटोनोव को करीब तीन महीने पहले वाशिंगटन से वापस बुला लिया गया था जब बाइडन ने पुतिन को हत्यारा कहा था। रूस में अमेरिकी राजदूत जॉन सुलिवन ने करीब दो महीना पहले मास्को छोड़ दिया था।

सनद रहे कि बाइडन एक दशक में पहली बार रूस के राष्ट्रपति से मुलाकात कर रहे हैं। पिछली बार वह मार्च 2011 में पुतिन से तब मिले थे जब रूस के प्रधानमंत्री थे और बाइडन उपराष्ट्रपति। तब उन्होंने पुतिन को ‘‘हत्यारा’’ और ‘‘विरोधी’’ करार दिया था। यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है, जब दोनों देशों के नेताओं का मानना है कि अमेरिका और रूस के संबंध पहले कभी इतने खराब नहीं रहे। पिछले चार महीनों से दोनों नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी की है। बाइडन ने अमेरिकी हितों पर रूस समर्थित हैकरों के साइबर हमलों को लेकर पुतिन की कई बार आलोचना की है, जबकि पुतिन का कहना है कि उनके देश ने न तो अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप किया और न ही किसी प्रकार के साइबर हमले किए।

 

पाकिस्तान ने करी घोषणा : 25 जुलाई को होंगे पीओके में विधानसभा चुनाव

#JoeBiden #US_President #Vladimir_Putin #Russian_President #Geneva #Biden_Putin_meeting #Joe_Biden_Putin_meeting #जो_बाइडेन #अमेरिकी_राष्ट्रपति #रूस_के_राष्ट्रपति #जेनेवा #पुतिन_बाइडेन_मुलाकात