स्पर्श वेलफेयर फाउंडेशन की निशुल्क रसोई द्वारा जिला अस्पताल गांधी नेत्र चिकित्सालय में लगातार चौथे दिन भी कोविड-19 से पीड़ित व्यक्तियों के तीमारदारों को भोजन के वितरित किये गए।

तीमारदारों ने बताया कि वैसे तो बहुत से लोग यहां भोजन वितरण के लिए आ रहे हैं मगर जिस तरह का भोजन वह हम लोगों को बांट रहे हैं पहले वह उसे वह खुद खा कर देख लें तब किसी को दें। लोगों का कहना था कि जो लोग भी इस तरह की सेवा कर रहें हैं काम से कम इस बात का ख्याल रखें कि उनके द्वारा दिया जा रहा भोजन खाने लायक हो, अन्यथा मजबूरन वह फेंकना पड़ेगा जो कि सही नहीं हैं। अतः उन्होंने सभी भोजन बांट रहे लोगों से निवेदन किया कि भले ही वह कम मात्रा में लायें मगर सही तरीके का लायें। कुछ लोगों ने भोजन में कढ़ी की मांग भी करी। जिसे संभवतः कल के भोजन में शामिल किया जायेगा।

आज भोजन वितरण टीम में प्रमुख रूप से रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला सदस्य मोहन खत्री,पूर्व पार्षद संदीप पटवाल,अम्बुज शर्मा,पूरण थापा, जितेंद्र धीमान आदि थे। रसोई संचालन में प्रमुख रूप से विपिन चाचरा,राकेश बछेती,जितेंद्र धीमान,सुशील कुमार,तरन तेज सिंह आदि थे तथा गांधी अस्पताल के वीरेंद्र रावत,संदीप गुप्ता व सौरभ दीक्षित का विशेष सहयोग रहा।