राजकीय इंटर कॉलेज गुनिया लेख में निःशुल्क स्पोकन इंग्लिश कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इसके बारे में बताते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरीशंकर काण्डपाल ने बताया कि,
सामाजिक कार्यकर्ता और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेड़चूला की शिक्षिका मीरा सत्यवली के द्वारा विद्यालय परिसर में लगातार ढ़ाई महीने तक बच्चों को निःशुल्क स्पोकन इंग्लिश का ज्ञान प्रदान करेंगी।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में शिक्षिका मीरा सत्यवली ने कहा कि उनके द्वारा विगत 3 वर्षों से लगातार जनपद नैनीताल के दुर्गम विद्यालयों के बच्चों को निःशुल्क स्पोकन इंग्लिश का ज्ञान प्रदान किया जा रहा है और 200 से अधिक बच्चे उनके द्वारा प्रदान किए गए ज्ञान से धाराप्रवाह अंग्रेजी बोल एवम समझ रहे हैं।

जिला पंचायत सदस्य संजय पांडे के द्वारा अंग्रेजी के महत्व को बताते हुए कहा कि, सभी शासकीय एवं अशासकीय कार्य अंग्रेजी भाषा के माध्यम से ही संपादित किए जा रहे हैं, इस हेतु अंग्रेजी एक आवश्यक भाषा बन गई है । शिक्षकों के प्रयास से निसंदेह बच्चों को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर डॉ० गोकुल सिंह मार्तोलिया , हरीशचंद्र पांडे, धर्मेश कुमार शाही, शंकर लाल गंगवार, गोपाल जोशी आदि उपस्थित रहे।