प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एलबबी-30 का निशुल्क वितरण
देहरादून, सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून एवं होम्योपैथिक चिकित्सालय हर्रावाला देहरादून द्वारा कोविड-19 से बचाव एवं शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एलबबी-30 का निशुल्क वितरण किया गया।
सरस्वती विहार विकास समिति के सचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि समिति द्वारा कोरोना महामारी के प्रति क्षेत्र के लोगों के लिए लगातार जागरूक अभियान चलाती आ रही है। समिति द्वारा लगभग 2000 लोगों को शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एलबबी-30 का होम्योपैथिक चिकित्सालय हर्रावाला की फार्मेसिस्ट सुनीता सिंह के सहयोग से निशुल्क वितरित की गई। समिति द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 2 दिन पूर्व ही क्षेत्र के लोगों को सूचना दी गई थी लोगों ने समिति के पदाधिकारियों को अपने और अपने परिवार के सदस्यों का पूरा विवरण दिया गया था जिससे काफी लोगों को घर में ही यह सुविधा उपलब्ध हो गई और क्षेत्र के लोगों को औषधि मिलने में कोई भी दिक्कत नहीं हुई और क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए जो आज औषधि नहीं ले पाए उनके लिए अगले हफ्ते भी औषधि वितरित की जाएगी। इससे पूर्व समिति द्वारा लॉकडाउन में लगातार 51 दिनों तक 300 से 400 भोजन के पैकेट व कच्चा राशन तथा 1000 मास्क गरीब और असहाय लोगों को वितरित कर चुकी है। समिति द्वारा लगातार ऐसे जनहित के कार्य करने पर क्षेत्र के लोगों ने समिति के कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस चैहान, उपाध्यक्ष कैलाश तिवारी, सचिव गजेंद्र भंडारी, पूर्व सचिव आचार्य शिव प्रसाद सेमवाल, कनिष्ठ मंत्री सुबोध मैठानी, प्रचार सचिव सोहन सिंह रौतेला, बहुगुणा कॉलोनी के अध्यक्ष दीपक रावत, पुष्कर सिंह गुसाईं, नितिन मिश्रा, आशीष गुसाईं, दीपक काला, कैलाश रमोला, विनोद पुंडीर फौजी भाई, कुलानंद पोखरियाल, वीरेंद्र नेगी आदि उपस्थित रहे।
#swarsati_vihar_development_committee #ajabpur #homeopathic #kovid_19 #arsenic_LBB_30 #gajendra_bhandari #corona #aware_campaign #pharmacist_sunita_singh #sarasvati_vihar_vikas_samiti