रुद्रपुर,3 सितम्बर: सिडकुल पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए  दो नाबालिग समेत चार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 10 बाईकें बरामद की।  पुलिस ने चोरों को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। रविवार को पुलिस कार्यालय में एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने खुलासा किया।
   पंतनगर क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनायें को रोकने को एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने टीम का गठन किया। एसपी सिटी ने बताया कि  चोरी की घटनाओं से सम्बंधित लगभग 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालें। कई संदिग्धों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि  वाहन चोरों को पकडने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने सिडकुल क्षेत्र में चैकिंग के दौरान बिना नम्बर प्लेट की हीरो बाइक पर सवार को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उससे अपना नाम दीपक शर्मा निवासी वार्ड 7 राजा कालौनी ट्राजिट कैंप बताया।
   दीपक की निशादेही पर पुलिस ने चोरी की 10 बाईकें बरामद की। एसपी ने बताया कि दीपक ने  अपने दोस्त अजय सागर निवासी वार्ड -8 शिव नगर ट्राजिट कैंप व दो नाबालिक दोस्तों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने अजय सागर को को भी गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया । कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया। जबकि दोनों नाबालिगों को कोर्ट में पेश किया। उन्होंने बताया कि  दीपक शर्मा के खिलाफ पूर्व में भी पंतनगर थाने में कई अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस टीम में कोतवाल पंतनगर राजेन्द्र सिंह डांगी, चैकी प्रभारी सिडकुल प्रदीप कोहली, एसआई संजय कुमार,एसआई धीरेन्द्र परिहार, कांस्टेबल नितिन कुमार, कृपाल सिंह,प्रकाश भट्टे, भूपेन्द्र आर्या आदि शामिल रहे।