देहरादून, 8 मई :संयुक्त आंदोलनकारी मंच के तत्वावधान में राज्य आंदोलनकारियों के लिये राज्याधीन सेवाओं में 10 % क्षैतिज आरक्षण की बहाली और चिन्हीकरण की प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की माँग को लेकर शहीद स्मारक देहरादून में अनिश्चितकालीन धरना आज चौथे दिवस भी जारी रहा।
आज आंदोलन को समर्थन देने हेतु पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी धरनास्थल पर पहुंचे। हरीश रावत ने कहा कि जिन आंदोलनकारियों ने राज्य बनाया उनकी उपेक्षा अच्छी बात नहीं। सरकार को तुरंत अध्यादेश लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार ने तो एक्ट बनाकर भेज दिया था, अब राज्यपाल ने एक्ट वापस भेजा है तो सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए थी।
आज धरने पर बैठने वालों में श्रीमती मुन्नी खंडूरी जी, विमला बहुगुणा, जुगल किशोर बहुगुणा, पुष्पा बहुगुणा, सुशील विरमानी,विमल जुयाल,वीरेन्द्र सिंह रावत,सूर्यकांत बमराड़ा, अम्बुज शर्मा, सुरेश नेगी, प्रवीण पुरोहित, आशीष रावत, प्रभात डंडरियाल, क्रान्ति कुकरेती आदि शामिल थे।
क्या हुआ तीसरे दिन… जानने के लिए नीचे लिंक को क्लिक करें।
10% क्षैतिज आरक्षण और चिन्हीकरण को लेकर राज्य आंदोलनकारियों का धरना जारी