कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट की पत्नी प्रेमलता बिष्ट (62)का 3 अगस्त को हुआ निधन। लंबे समय से घर पर ही चल रहा था इलाज. बुधवार तड़के तीन बजे घर पर ली उन्होंने अंतिम सांस।

देहरादून, 3 जुलाई : उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट की पत्नी प्रेमलता बिष्ट का तड़के तीन बजे निधन हो गया। घर पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली। प्रेमलता बिष्ट काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं। लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। प्रेमलता बिष्ट एक राजनेता की पत्नी होने के नाते अक्सर चुनावों में प्रचार-प्रसार करती नजर आती थीं। श्रीमति बिष्ट के निधन की खबर मिलते ही क्षेत्रीय लोगों के साथ कांग्रेस और भाजपा के नेता उनके आवास पर शोक-संतप्त परिवार से संवेदनाये प्रकट करने पहुंचने लगे ।

हीरा सिंह बिष्ट कांग्रेस सरकार में परिवहन मंत्री रहने के साथ ही पार्टी के उन वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं जिन्होंने कभी भी पार्टी का दमन नहीं छोड़ा। इसके साथ ही संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर भी वह काम कर चुके हैं। विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान अपनी परंपरागत सीट डोईवाला को छोड़कर उन्होंने रायपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि वह भाजपा के उमेश शर्मा से बड़े अंतर से हार गए थे।

देर शाम देहरादून स्थित नालापानी घाट में अंतिम संस्कार को उमड़ा जनसैलाब आज भी समाज में उनकी (हीरा सिंह) लोकप्रियता को दर्शाता है ।

आजादी के 75 साल बाद भी उत्तराखंड में मौजूद है “काला-पानी” कहाँ है ये जानने के लिए लिंक को क्लिक करें …

#उत्तराखंड_कांग्रेस #हीरा सिंह बिष्ट #भाजपा #परिवहन मंत्री #डोईवाला #रायपुर#HiraSinghBisht#Uttarakhand_Congress #BJP #Transport Minister #Doiwala #Raipur