ऋषिकेश,10 अगस्त: तीर्थनगरी में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। सड़कों पर सैलाब है घरों और दुकानों में पानी घुस गया है।
बीती रात से ऋषिकेश में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।  निचले क्षेत्रों में जलभराव के कारण सैकड़ों घरों और दुकानों में पानी घुस गया है और लोग पलायन कर रहे हैं। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें बचाव व राहत कार्यों में जुटी है। चंद्रभागा नदी उफान पर है वही गंगा लोगों को डरा रही है। भारी बारिश के कारण हरिपुर गंगा पौड़ी मार्ग बंद हो गया है। ऋषिकेश टिहरी श्रीनगर मार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद हो गया है हरिद्वार में गंगा का जलस्तर 294 मीटर खतरे के निशान को छू रहा है। भद्रकाली से 3 किलोमीटर पहले ऋषिकेश चंबा मार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। पहाड़ पर भारी बारिश के कारण कई पुल व सड़कें टूटने तथा भूस्खलन से मार्ग बंद होने के कारण लोग परेशान हैं वहीं मैदानी क्षेत्रों में खासकर खादर क्षेत्र में फिर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है जिसके मद्देनजर बाढ़ चैकियों व एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ को अलर्ट रहने को कहा गया है। राज्य में 16 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद स्कूलों की छुटृी कर दी गई है।