देहरादून, ड्रीम अनलिमिटेड फिल्म प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित फिल्म बौडी की गंगा का प्रदर्शन 23 अगस्त को राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी (आरटीओ से पहले) में शाम 4:30 बजे किया जायेगा। फिल्म के प्रदर्शन के दौरान प्रदेश के मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में व दून के मेयर विशिष्ठ अतिथि के रूप मे मौजूद रहेगें इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में राजपुर विधायक खजानदास भी कार्यक्रम में शिरकत करेगें। गुरूवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारों को जानकारी देते हुए फिल्के निर्माता निर्देशक अनिरूद्व गुप्ता ने बताया कि उनकी यह फिल्म उत्तराखण्ड की गंभीर समस्याओं पर आधारित है कहानी के माध्यम से फिल्म में प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को उठाया गया है फिल्म की कहानी व गीत अरूण प्रकाश बडोनी व संगीत संजय कुमोला का है फिल्म के गीतो को सुप्रसिद्व गायक प्रीतम भरतवाण मीना राणा जितेंद्र पंवार, सत्याअधिकारी आदि ने गाया है।
प्रेस वार्ता में अनिरूद्व गुप्ता, एसपीएस नेगी, जीएस थापा, जयदेव भट्टाचार्य , प्रशान्त गगोडिया, राजेन्द्र यादव, कविता बौडाई आदि उपस्थित थे ।