वायरल आडियो पर देने सफाई, पार्टी कार्यालय पहुंचे 'काऊ'!

उमेश शर्मा उर्फ काऊ आखिरकार अनुशासनहीनता का जवाब देने पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंच ही गए । इससे पूर्व नगर निकाय चुनाव में भी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने को लेकर अपनी फ़जीहत करवा चुके भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ ने आज पार्टी के प्रदेश कार्यलय पहुँच कर पार्टी की और से उन्हें दिए गए नोटिस का जवाब दे दिया । पार्टी का आरोप है कि वे पंचायत चुनाव मेंअपने समर्थकों को पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने का निर्देश फोन पर दे रहे थे, जिसका कि बाकायदा एक ऑडियो आजकल सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल केर रहा है जिसे उमेश शर्मा उर्फ काऊ का बताया जा रहा है । इसी वायरल आॅडियो को लेकर काऊ को पार्टी ने नोटिस थमा दिया था जिसका जवाब देने के लिए आज वे बलबीर रोड़ स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुँचे । विधायक उमेश शर्मा ने उन्हें मिले नोटिस का जवाब कार्यालय प्रभारी को बंद लिफाफे में दिया। काऊ ने वायरल ऑडियों को अपने खिलाफ षडयंत्र बताते हुए इसकी जाँच भी कराए जाने की मांग पार्टी से की है।

पंचायत चुनाव को लेकर मचे इन बवाल का अन्तिम निर्णय कब होगा ये अभी साफ नही है , इस बीच पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुका है । तीन चरणों मे सम्पन्न होने वाले इन चुनावों के अगले दो चरणों के लिए 11 और 16 अक्टूबर को मतदान होना है । प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा इन चुनाव को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती , शायद यही कारण है कि पार्टी ऊपर से नीचे तक सभी नेताओं पर नजर रखे हुए है । वैसे विधायक को पार्टी से नोटिस मिलने की उम्मीद नही थी , मगर अब जब सर पर पड़ी वह बिना चीं- चुपड़ के पार्टी कार्यालय नोटिस का जवाब लेकर पहुँचे गये। वे मीडिया से भी इस मसले पर बात करने से बचते नजर आए । उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वायरल आॅडियो का मामला उनके परिवार का है और इस मसले पर वह मीडिया से बात नहीं करेंगे।

उत्तराखंड की अंडर-16  (विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी ) टीम मे कोन से खिलाड़ी हुए चयनित जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।