बच्चे हस्तशिल्प कला में हो रहे दक्ष…!
नैनीताल,राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख में बच्चों के द्वारा समग्र शिक्षा अभियान द्वारा संचालित आर्ट एंड क्राफ्ट योजना के अंतर्गत आकर्षक डलिया, टोकरी, फूलदान बनाने सिखाए जा रहे हैं।
https://jansamvadonline.com/culture/parvatiy-sanskrtik-utthan-manch-upliftment-meeting/
इसके बारे में बताते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरीशंकर काण्डपाल ने कहा कि आर्ट एंड क्राफ्ट योजना का उद्देश्य स्थानीय कलाकारों की विलुप्त होती कला को संरक्षण एवं उसे भावी युवा पीढ़ी के हाथों में सुरक्षित पहुंचाना है। इससे न केवल युवा वर्ग किसी ना किसी हस्तशिल्प कला में दक्ष हो जाएगा बल्कि, वह कला उसके जीविकोपार्जन का भी स्रोत बन सकती है । विद्यालय में स्थानीय कलाकार शंकर राम के द्वारा विद्यालय के बच्चों को स्थानीय रिंगाल की लकड़ी से विभिन्न प्रकार के क्राफ्ट बनाने का कौशल सिखाया जा रहा है, जिसे बच्चे काफी उत्साह पूर्वक सीख रहे हैं।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के समग्र शिक्षा अभियान प्रभारी अमर सिंह बिष्ट तथा नीमा साह का सहयोग प्राप्त हो रहा है।