स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया(एसएफआई) संगठन के छात्रों द्वारा गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा बढ़ाई गई परीक्षा शुल्क के खिलाफ डी बी एस ममहाविद्यालय के पास एच०आर०डी मंत्री रमेश पोखरियाल का पुतला दहन किया तथा प्रदर्शन के माध्यम से मांग की कि बढ़ी हुई परीक्षा शुल्क को जल्द वापस लिया जाय।
जिला सचिव हिमांशु चौहान ने कहां कि विश्वविद्यालय द्वारा 3 गुना परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी विश्वविद्यालय का तानाशाह फैसला है विगत 15 दिनों से छात्र- छत्राएँ इस तानाशाह फैसले के खिलाफ सड़कों पर है पर विश्वविद्यालय और एच०आर०डी मंत्री रमेश पोखरियाल अपनी आँखें बंद किये हुए है । जबकि हज़ारों छात्र इस फैसले से प्रभावित है और असमंझस कि स्थिति में है। साथ ही कहाँ की परीक्षा शुल्क में वृद्धि सिर्फ गढ़वाल विश्वविद्यालय की बात नही देहरादून के ही अनेकों निजी आयुर्वेदिक कॉलेजों की फीस में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है जो तथा विगत 45 दिनों से छात्र-छत्राएँ धरने पर है फिर भी राज्य की त्रिवेंद्र रावत सरकार व केंद्र की मोदी सरकार लगातार शिक्षा का बाजारीकरण करने में तुली हुई है । जिला सचिव हिमांशु चौहान ने प्रदेश के छात्र समुदाय से अपील की है कि वह शिक्षा विरोधी सरकार के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करे ।
बाल दिवस के अवसर पर जानिए नेहरु को यहाँ क्लिक करके
इस अवसर पर इकाई अध्यक्ष सुप्रिया भंडारी, सोनाली नेगी, सुमन नेगी, मिन्नी नेगी, अमन, अरविंद, हिमांशु खाती, हिमांशु पाल, मनोज, मोहित, योगेश आदि छात्र मौजूद रहे ।