रुद्रप्रयाग,13 मार्च: ई-कचरा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत स्पेक्स,युकोस्ट एवं नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज के संयुक्त तत्वाधान में रुद्रप्रयाग जिले में जिला स्तरीय ई कचरा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के पश्चात स्पेक्स देहरादून द्वारा रुद्रप्रयाग जिले के तीनों विकास खंडों में ई कचरा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण व संग्रहण केंद्र का उदघाटन किया गया। जिसमें उखीमठ विकास खंड में यह केन्द्र मनसुना ग्राम पंचायत में स्थापित किया गया। जिसका उदघाटन ग्राम प्रधान श्री देवेंद्र पंवार ,स्पेक्स के नीरज उनियाल व राम तीरथ द्वारा किया गया।
जखोली विकास खंड में ई कचरा संग्रहण केंद्र ग्राम पंचायत किमाणा में बनाया गया जिसका उदघाटन ग्राम प्रधान श्रीमती प्रमिला बिष्ट द्वारा किया गया। अगस्त्यमुनि विकास खंड में यह केंद्र नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग के सहकारी समिति की दुकान पर स्थापित किया गया।जिसका उदघाटन स्पेक्स के कार्यक्रम समन्वयक नीरज उनियाल व राम तीरथ मौर्या ने संयुक्त रूप से किया। स्पेक्स द्वारा इन केंद्रों पर ई-कचरा संग्रहण, खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान की रिपेयरिंग व समय-समय पर ई-कचरे से संबंधित अन्य प्रशिक्षण भी दिए जाते रहेंगे। इससे पूर्व स्पेक्स देहरादून द्वारा अगस्त्यमुनि,उखीमठ व जखोली विकास खंडों में ई कचरे से संबंधित प्रशिक्षण जिसमें चयनित प्रशिक्षणार्थियों ने प्रयोगात्मक रूप से बाँस लैम्प,7,9 व 12 वॉल्ट का एल ई डी बल्ब,18 वॉल्ट की एल ई डी ट्यूब लाईट बनाना सीखा व ई-कचरे की बारीकियों की जानकारी प्राप्त की। यह प्रशिक्षण निशुल्क एक सप्ताह तक नगर पालिका परिषद ,रुद्रप्रयाग के सभागार में आयोजित हुआ ।
इसके अतिरिक्त जखोली विकास खंड के किमाणी ग्राम पंचायत में भी इस तरह का प्रशिक्षण स्पेक्स द्वारा दिया गया। प्रतिभागियों ने बहुत ही मेहनत व लगन से सभी कुछ सीखने का प्रयास किया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती गीता झींकवान जी, रुद्रप्रयाग जिले के डी पी आर ओ श्री आर.एस. असवाल व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री झींकवान वार्ड सभासद श्री अंकित खन्ना व अन्य सभासद उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण सम्बंधित प्रमाण पत्र, प्रत्येक विकास खण्ड को प्रशिक्षण सम्बंधित उपकरण व टूल किट,प्रदान की गई। इससे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में सभी को बधाई दी व प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुवे इसे रोजगार की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण बताया। डी पी आर ओ श्री असवाल द्वारा ई कचरे की समस्या व इसके निस्तारण पर सभी प्रतिभागियों को जानकारी देते हुवे कहा कि आज ई कचरा देश की प्रमुख समस्या में से एक है इसके निस्तारण के लिए यह प्रशिक्षण मिल का पत्थर साबित होगा। उनके द्वारा इस प्रशिक्षण को रोजगार का पूरक बताया गया व स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनने के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।
कार्यक्रम में प्रशिक्षक राम तीरथ मौर्य,राहुल मौर्य,मधुर दरमोला आदि सम्मलित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक नीरज उनियाल द्वारा किया गया।
#E-waste #Yukoast #National_Mission_on_Himalayan_Studies #Specs #Rudraprayag