कर्णप्रयाग, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,चमोली में आज डाॅ शिवानंद नॉटियाल (#Dr. Shivanand Nautiyal) के जन्मदिन दिवस पर महाविद्यालय कर्णप्रयाग द्वारा डाॅ शिवानंद नॉटियाल स्मृति व्याख्यान द्वारा ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित किया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 जगदीश प्रसाद द्वारा स्वर्गीय नॉटियाल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित मैती आन्दोलन के संस्थापक कल्याण सिंह रावत, संयोजक- डाॅ शिवानंद नॉटियाल विकास मंच के भुवन नॉटियाल, सह संयोजक- बहुगुणा विकास मंच गढ़वाल-कुमाऊ के हरीश पुजारी द्वारा डा शिवानंद नॉटियाल के व्यक्तित्व, कृतित्व सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन के विभिन्न पहलू पर प्रकाश डालाते हुए बताया कि कैसे उन्होंने उत्तर प्रदेश मे उच्च शिक्षा मंत्री के पद पर रहते हुए शिक्षा के विकास, सडको के निर्माण ,गैरसैण के भराडीसैण मे पशु प्रजनन केन्द्र की स्थापना, कर्णप्रयाग महाविद्यालय की स्थापना, गोचर पालीटेक्निक की स्थापना आदि कार्यों को सफलता पूर्वक परिपूर्ण किया । वक्ताओं द्वारा उनके कार्यों की सहारना करते हुए बताया गया कि किस तरह उनके द्वारा डाली गई  बुनियाद पर आज समाज विकास के पथ अग्रसर है ।

डा शिवानंद नॉटियाल आनलाइन व्याख्यान के संयोजक डाॅ आर सी भट्ट, डा रूपेश कुमार श्रीवास्तव, द्वारा भी आनलाइन व्याख्यान दिया गया।कार्यक्रम के सह संयोजक डाॅ0 शीतल देशवाल, डाॅ0 नरेंद्र पंघाल,डा0 नेहा तिवारी थे। कार्यक्रम में महाविद्यालय की डाॅ0 वन्दना तिवारी द्वारा भी व्याख्यान दिया गया। इस अवसर पर डाॅ0 एम.एस. कण्डारी, डा0 राधा रावत, डा0 कविता पाठक, डा0 चन्द्रावती टमटा, डाॅ0 वी.आर.अंन्थवाल, डा0 मदन लाल शर्मा, डा0 कीर्तिराम ङगवाल, श्री जे.एस.रावत सहित महाविद्यालय कर्णप्रयाग के समस्त प्राध्यापक, प्रदेश के अन्य महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं  छात्र एंव छात्रायें सम्मलित रहे।