देहरादून, 25 फ़रवरी : राजपुर रोड में जाखन स्थित दून विहार क्षेत्र में मौजूद ग्रीन वैली रेजीडेंटल वेलफेयर सोसाइटी में हुए अतिक्रमण के खिलाफ से शुरू हुऐ विवाद में अब सोसाइटी के सचिव प्रवीण भारद्वाज ने भी मोर्चा खोल दिया। उन्होंने भाजपा के 5 पार्षदों समेत 20 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा ली। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिनांक 20 फरवरी को उनकी लिखित शिकायत पर जिलाधिकारी महोदया ने नगर निगम को जाँच के आदेश दिए थे और 22 फरवरी को यह लोग नगर निगम की टीम के साथ सुनियोजित तरीके से उनके घर में घुस आए और जमकर मारपीट की।

उन्होंने नगर निगम की टीम पर भी आरोप लगते हुए कहा कि मेरे घर के बहार लगे पौधों को तो जेसीबी चला कर उखाड़ा गया मगर मंदिर के अवैध निर्माण को पार्षद द्वारा अगले दिन लेबर लगा कर सांकेतिक तौर पर ही हटवाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहाँ मुद्दा अवैध अतिक्रमण का था जिसकी जाँच को दिशा_भ्रमित करने के लिए ही इस घटना को अंजाम दिया गया। बाक़ी यह बात नगर निगम की जाँच रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जायेगी।

    इस मामले को लेकर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने एसएसपी दिलीप कुंवर सिंह से मुलाकात करी। उन्होंने जाखन चौकी इंचार्ज पर आरोप लगते हुए कहा की उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ मारपीट कर उन्हें बुरी तरह जख्मी किया। उन्होंने  भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे व फर्जी मुकदमे दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने एसएसपी महोदय से इस मामले में निष्पक्ष जाँच करवाने का आग्रह भी किया। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल,पार्षद  संजय नौटियाल, कमल थापा,योगेश घाघट, भूपेंद्र कठैत, चुन्नी लाल, समेत  सिकंदर, मंजीत रावत, सत्येंद्र नाथ आदि लोग मौजूद थे। 
 

थाने में दी अपनी रिपोर्ट में प्रवीण भारद्वाज ने कहा कि संजय नौटियाल (पार्षद- दून -विहार) अपने साथीयों कमल थापा (पार्षद-जाखन ), योगेश घाघट (पार्षद- आर्य नगर), भूपेंद्र कठैत (पार्षद सालावाला), चुन्नी लाल (पार्षद- विजय कॉलोनी), अपनी बहनों बबीता नौटियाल, मनीषा नौटियाल, पत्नी मीनाक्षी नौटियाल, माता भुवना देवी, पिता रामचंद्र नौटियाल, दीपक नौटियाल, गुड्डी देवी, किरण पासवान, सिकंदर, कृष्णा पंडित, सत्येंद्र नाथ, रेखा राजपूत, अभय राजपूत व पूनम नौटियाल (पूर्व मंडल अध्यक्ष ) ने अपने लगभग 70 साथियों के साथ उनके घर पर सुनियोजित हमला कर दिया था।

तहरीर में यह भी आरोप है कि संजय नौटियाल ने उनके पेट पर चाकू से वार करने की कोशिश की। संजय के भाई दीपक नौटियाल ने उनके सिर पर धारदार हथियार से हमला किया। संजय नौटियाल ने उनकी पत्नी अनुपमा भारद्वाज और बेटे पर पेट्रोल डाल कर जलाने का प्रयास किया गया। आरोपियों ने उनकी पत्नी की दो तोले की सोने की चेन भी गले से खींच ली।

दूसरी तरफ थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने 5 पार्षदों सहित 20 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में शिकायतकर्ता के खिलाफ पहले ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।

क्या हुआ था इससे पूर्व जानने के लिए इस लिंक ग्रीन वैली रेजीडेंटल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव को अवैध कब्जे व निर्माण की शिकायत करना पड़ा भारी को क्लिक करे व मारपीट का वीडीओ भी देखें