Donald Trump's big decision after more than 2000 deaths in one day

वाशिंगटन। अमेरिका में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) ने विकराल रूप ले लिया है और इसके कारण अब तक 18 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पांच लाख से अधिक संक्रमित हुए हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से पहली बार दो हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 18 हजार को पार कर 18693 पहुंच गयी है जबकि 500399 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

अमेरिका में कोरोना से शुक्रवार को 2000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इससे पहले बुधवार को सर्वाधिक 1936 लोगों की मौत हुई थी। कोरोना के कारण इटली के बाद अमेरिका में सर्वाधिक मौतें हुई हैं। इटली में इस महामारी के कारण अब तक 18849 लोगों की मौत हो चुकी है। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 60 प्रतिशत से अधिक मौतें न्यूयॉर्क (777), न्यूजर्सी (232) और मिशीगन (205) प्रांत में हुई हैं।

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला:  अपने लोगों को स्वदेश बुलाने से इनकार करने वाले देशों पर लगाए वीजा प्रतिबन्ध

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घातक कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के बीच अमेरिकी में मौजूदा विदेशी नागरिकों को स्वदेश वापसी की स्वीकृति नहीं देने या इसमें अनुचित रूप से देरी करने वाले देशों के खिलाफ वीजा प्रतिबंध लगाने संबंधी एक सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया है। ट्रंप ने शुक्रवार देर रात एक ज्ञापन जारी कर कहा, कोरोना वायरस माहमारी के बीच जिस भी देश ने अमेरिका से अपने नागरिकों को स्वदेश वापसी की स्वीकृति नहीं दी या अनुचित रूप से देरी की है, अमेरिका उन पर वीजा प्रतिबंध लगायेगा। इन देशों ने अमेरिकी लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी खतरे और बढ़ा दिये है। अमेरिका देश के कानून का उल्लघंन करने वाले विदेशी नागरिकों को प्रत्यावर्तित करने में सक्षम है।ज्ञापन में कहा गया, विदेश मंत्री जल्द से जल्द और अधिकतम सात दिन के अंदर प्रवासन एवं नागरिकता कानून के अनुच्छेद 234(डी) के तहत वीजा प्रतिबंध लगाने के लिए एक योजना तैयार करें।

वहीं, विश्व में कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है जिनमें से लगभग 70 प्रतिशत मौत यूरोप में हुई हैं। आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर एएफपी द्वारा तैयार की गई सूची के अनुसार, विश्व में कोरोना वायरस 1,00,661 लोगों की जान ले चुका है जिनमें से 70,245 लोगों की मौत यूरोप में हुई है। इटली में 18,849 के आंकड़े के साथ सर्वाधिक मौत हुई हैं, जबकि उसके बाद अमेरिका में 17,925 लोगों की मौत हुई है। वहीं, स्पेन में 15,843 लोगों की मौत हुई है।

Washington The global pandemic Corona virus (Kovid-19) has taken a macabre form in the US and has killed more than 18,000 people while infecting more than half a million. According to the latest data released by John Hopkins University, for the first time more than two thousand people have died from Corona in the last 24 hours in the US, which has crossed 18 thousand to 18693 while 500399 people have died. It has been infected by this.More than 2000 people died on Friday in the US from Corona. Earlier on Wednesday, the maximum number of 1936 people died. Corona has the highest number of deaths in the US after Italy. So far 18849 people have died due to this epidemic in Italy. More than 60 percent of deaths occurred in the province of New York (777), New Jersey (232) and Michigan (205), according to a Washington Post report.At the same time, the number of people killed by the corona virus in the world has crossed the figure of one lakh, of which about 70 percent deaths have occurred in Europe. According to the list prepared by AFP based on official data, corona virus has killed 1,00,661 people in the world of which 70,245 people have died in Europe. Italy has the highest number of deaths with a figure of 18,849, followed by 17,925 in the US. At the same time, 15,843 people died in Spain.

 

Donald Trump’s big decision: Visa restrictions imposed on countries that refuse to call their people home

US President Donald Trump signed a government order banning visa sanctions against countries that are not allowed to repatriate or improperly delay existing foreign nationals in the US amid a deadly corona virus (COVID-19) epidemic. is. Trump released a memo late Friday night saying,The US will impose visa restrictions on whichever country has not approved or improperly delayed the return of its citizens from the US amid the corona virus scandal. These countries have increased health hazards for the American people. The US is able to repatriate foreign nationals who violate the country’s law.The memorandum said, the Foreign Minister should prepare a plan for the imposition of visa restrictions under Article 234 (d) of the Migration and Citizenship Act as soon as possible and within a maximum period of seven days.

https://jansamvadonline.com/corona/hydroxychloroquine-will-now-be-exported/

 

 

#coronavirus #kovid_19