अपने निजाम की स्थिति भी आजकल गढ़रत्न नरेंद्र सिंह के गीत तेरो मछोई गाड बगी गे, ले खाले अब खा माछा की तरह हो रखी है वह न तो डॉ0 निधि के साथ दिखाई पड़ रहें हैं और न पंकज पांडे के साथ । सब कुछ समय पर छोड़ कर भक्ति भाव में निहाल हैं, नवरात्रे चल रहें हैं शायद माता रानी ही कोई राह निकाल दे।

देहरादून, 2 अप्रैल : प्रदेश की सियासत में निधि उनियाल का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। महिला चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार के बाद सरकार ने कुछ कदम तो उठाए हैं, लेकिन यह कदम हकीकत में नाकाफी हैं। शायद यही कारण है कि वरिष्ठ महिला चिकित्सक निधि उनियाल ने सरकारी सिस्टम की बदहाली को देखते हुए अब सरकारी अस्पताल में काम करने का इरादा ही छोड़ दिया है। धामी सरकार ने स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे की पत्नी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार मामले पर जांच बैठा दी है, उधर वरिष्ठ महिला चिकित्सक निधि उनियाल के उस तबादला आदेश को भी रोक दिया गया है। जो उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के फौरन बाद किया गया था। लेकिन इसके बावजूद निधि उनियाल सरकारी सिस्टम और वातावरण को लेकर इतनी मायूस हैं कि उन्होंने अब दून मेडिकल कॉलेज में ज्वाइन करने का इरादा ही छोड़ दिया है।

अब तो जागो मेरी सरकार

https://jansamvadonline.com/in-context/aakhir-is-marj-kee-dava-kya-hai/

Senior Bureaucrat #MedicalEducation #Health Secretary #PankajPandey #D_Nidhi #NHScam#बेलगाम_नौकरशाह #belagam_naukarashah #uncontroll_bureaucrat #pushkarsinghdhami