उत्तराखंड क्रान्ति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार की जन्म है इस अवसर पर आज उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष माननीय अध्यक्ष श्री दिवाकर भट्ट ने केक काटकर त्रिवेन्द्र पंवार का जन्म दिन मनाया गया इस अवसर पर उन्होंने दल के संरक्षक मण्डल के सदस्य त्रिवेंद्र पंवार के बारे में कहा कि उनका एक इतिहास है राज्य आंदोलनकारी होने के साथ साथ वह भारत की संसद में लैटर बम फेकने वाले भारत के पहले ऐसे नेता है जिन्होंने राज्य आंदोलन की खातिर अपनी जान को भी दांव पर लगा दिया था। पंवार जी ने राज्य आंदोलन के पितामह स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के साथ मे अपना योगदान राज्य को दिया है ।आज उक्रांद कार्यालय में उपस्थित साथियों के साथ अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने भी पंवार जी की खुलकर तारीफ करते हुऐ कहा कि पंवार जी ने राज्य के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर किया है । इस अवसर पर मौजूद साथियों ने भी पंवार जी को उनके जन्म दिन की बधाई व शुभकामनाएं दीं जिसमें ए पी जुयाल ,जिला अध्यक्ष विजय बौड़ाई, राकेश राजपूत ,किशन सिंह रावत, सुनील धयानि,लताफत हुसैन,प्रमिला रावत ,राजेश्वरी रावत,रेखा मिया ,प्रह्लाद रावत,धर्मेंद्र कठैत, केन्द्रपाल सिंह तोपवाल,आशीष नोटियाल,राजू बिस्ट,शांति भट्ट,कमल कांत कुखशाल,मनोजकुमार,उत्तम रावत,सम्राट पंवार,आनंद तड़ियाल,ख़लीख अहमद आदि मौजूद थे