देहरादून, उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कांग्रेस तथा भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दोनों ही राष्ट्रीय दलों के दिवास्वप्न दिखाने की नीति के कारण आज राज्य बदहाली की स्थिति में पहुंच गया है। उक्रांद के केंद्रीय कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कांग्रेस व भाजपा पर धन बल से चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि उक्रांद भले ही संसाधन विहीन है,लेकिन राज्य की अवधारणा को जिंदा रखने के लिए पूरी जीवटता के साथ इस लोकसभा चुनाव में प्रतिभाग करेगा। उन्होंने कहा कि उक्रांद इस चुनाव में प्रदेश से बढ़ते पलायन की वजह से मानव विहीन होते गांवों,बढती बेरोजगारी, चरमराती स्वास्थ्य सेवाएं तथा भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगा। श्री भट्ट ने टीहरी लोकसभा के चुनाव प्रचार कार्यक्रम को अंतिम रूप देते हुए कहा कि वह स्वयं उत्तरकाशी और टिहरी में विशाल जनसभाएं करेंगे।उन्होंने उत्तरकाशी के लिए दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पंकज व्यास व धनोल्टी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राकेश सेमवाल को संयोजक नियुक्त किया। इसी तरह टिहरी जनसभा के लिए वीर चंद्र रमोला विजय पवार विक्रम बिष्ट विक्रम नेगी तथा उत्तम पुंडीर को संयोजक बनाया गया। दिवाकर भट्ट ने कहा कि वरिष्ठ नेता श्री काशी सिंह ऐरी त्रिवेंद्र पवार बीडी रतूड़ी व लताफत हुसैन भी टिहरी लोकसभा में प्रचार के लिए जुटेंगे।नेता
किस नेता की  घर वापसी से मचा भाजपा में कोहराम। जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
 टिहरी लोकसभा के लिए चुनाव प्रचार घोषित करते हुए उन्होंने बताया कि 31 मार्च को काशी सिंह ऐरी बी डी रतूड़ी पंकज व्यास एवं लताफत हुसैन विकास नगर में चुनाव प्रचार करेंगे। 1 अप्रैल को काशी सिंह ऐरी त्रिवेंद्र पवार बीडी रतूड़ी पंकज व्यास मसूरी में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। 2 अप्रैल को रायपुर में श्री त्रिवेंद्र पवार व बी डी रतूड़ी लोकसभा प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन व विधानसभा भ्रमण करेंगे। इसी प्रकार उक्त नेतागण 3 तारीख को राजपुर विधानसभा और 4 तारीख को कैंट विधानसभा में सघन जनसंपर्क अभियान चलाएंगे। 5 अप्रैल को यूकेडी के सभी वरिष्ठ नेतागण चकराता अटाल व त्यूनी में चुनाव प्रचार करेंगे। 6 तथा 7 अप्रैल को क्रमशः उत्तरकाशी व टिहरी में स्वयं केंद्रीय अध्यक्ष एक- एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। 8 अप्रैल को देहरादून की सभी विधानसभा की संयुक्त सभा आयोजित की जाएगी। 9 अप्रैल को देहरादून की सभी विधानसभाओं का तूफानी दौरा किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट के साथ काशी सिंह ऐरी, बीडी रतूड़ी, टिहरी लोकसभा प्रत्याशी जय प्रकाश उपाध्याय, जिला अध्यक्ष विजय कुमार बौड़ाई, टिहरी लोकसभा क्षेत्र के मीडिया प्रभारी संजय क्षेत्री आदि के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। –