देहरादून, विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः  राधास्वामी सत्संग व्यास, कालिका मन्दिर समिति, संजीव गुप्ता मन्नूगंज, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, लोकायुक्त कार्यालय, गीताभवन, जिनेश सहगल एवं दुर्गा वर्मा, गुरूद्वारा कांवली रोड, दून विश्व विद्यालय, अध्यक्ष सर्राफा मण्डल मनभावन, शिव मन्दिर झण्डा बाजार, दून स्कूल, वेलनेस कैटरिंग, उत्तरांचल पंजाबी महासभा, एल्थम बैकरी, वेस्ट वाॅरियर,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देहरादून, रीना देवी टर्नर रोड, द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद में कुल 9050 भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें 2 वरिष्ठ नागरिक, 29 विद्यार्थी, निकट कैन्ट बार्ड में 600, महारानीबाग में 25, सुद्धोवाला में 70, हैप्पी एन्कलेव कैनाल रोड में 60, पटेलनगर चैकी में 600, लालपुल में 240, लक्ष्मण चैक चैकी में 500, दीपनगर में 500, गोविन्दगढ में 700, आजादनगर में 165, प्रकाशनगर में 300, छबिलबाग में 460, ट्रांस्पोर्टनगर में 220, ओगल भट्टा में 290, वाल्मिकी बस्ती में 285, मुस्लिम काॅलानी में 150, रीठामण्डी में 174, टर्नर रोड में 175, चोयला में 260, चन्दबनी में 240, निकट डाॅटकाली मन्दिर गुर्जरबस्ती 100, श्यामपुर प्रेमनगर में 110, दुर्गामन्दिर प्रेमनगर में 75, नन्दा की चैकी में 600, माता मन्दिर सरस्वती विहार में 150, डीएल रोड 150, कांवली नई बस्ती में 250, सेवलाकला में 120, शिवाजी मार्ग में 120, चकशाह नगर में 650, निकट नगर निगम में 80, जाखन में 60, अनिकेत विहार 90, निकट बस्ती सुभारती प्रेमनगर में 450 व्यक्तियों को भोजन के पैकैट उपलब्ध कराये गये।
इसके साथ ही जिला प्रशासन देहरादून को आनलाईन ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ के द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए शैलेश कुमार वर्मा, उज्जवल कोआपरेटिव सोसायटी किशननगर द्वारा 5 अन्नपूर्णा पैकेट तथा 100 भोजन के पैकेट, प्रदीप सेमवाल सहस्त्रधारा रोड द्वारा 50 भोजन के पैकेट, हेमन्त राणा द्वारा 5 अन्नपूर्णा पैकेट, राजेश कुमार दून गढवाल टेकर कल्याण संघ रिस्पना द्वारा 50 भोजन के पैकेट, गार्डन व्यू रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसायटी द्वारा 46 अन्नपूर्णा पैकेट, रविन्द्र पोखरिया, बसंत विहार द्वारा 50 भोजन के पैकेट एवं सुश्री शिखा रावत अजबपुरकला द्वारा 8 अन्नपूर्णा पैकेट, श्री विकास उभान, देहराखास द्वारा 50 भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। ‘दून हैप्पी मिल्स’’ में कुल 300 भोजन के पैकेट तथा 64 अन्नपूर्णा पैकेट प्राप्त हुए। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 1292 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, देहरादून सदर में 200, थाना कैन्ट में 100, पुलिस चौकी सर्किट हाउस में 50, पुलिस चौकी पण्डितवाड़ी में 50, पुलिस चौकी बिन्दाल में 50, थाना पटेलनगर में 100, पुलिस चौकी आईएसबीटी में 50, चौकी बाजार 50, पुलिस चौकी नयागांव में 50, पुलिस चौकी मयूर विहार 50, थाना रायपुर में 100, पुसिल चौकी बालावाला में 50, पुलिस चौकी मालदेवता में 50, ऋषिकेश में 342, अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।

मैडम रजनी रावत ने 709 लोगों को वितरित किया राशन
देहरादून, मैडम रजनी रावत ने पुलिस चैकी हर्रावाला में 175 परिवारों व 709 लोगों को राशन वितरित किया। राशन में 5 किलो आटा 3 किलो दाल आधा किलो तेल 1 किलो प्याज वितरित की गई। राशन सामग्री हर्रावाला के चौकी इंचार्ज राजेंद्र पुजारा व उनके स्टाफ व सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व प्रधान मूलचंद सिरस्वाल हर्रावाला वार्ड 97 के पार्षद विनोद कुमार व रजनी रावत के स्टाफ कविता रावत, मनीषा रावत,सानिया, प्रियंका, खुसी ने सहयोग किया साथ ही पार्षद कार्यालय हर्रावाला में 300 लोगों को सुबह व 280 लोगों को शाम को वार्ड 97 में दानदाताओं ने भोजन बनाकर खिलाया गया। पुलिस चौकी हर्रावाला के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया गया फॉरेस्टर कन्हैयालाल नौटियाल, मंडल अध्यक्ष अशोक राज पवार व सुरेश कुमार, सुशील, मोनू, विनय,जयचंद, जित्तू.सुरेश, बांसुरी, अमन, गोविंद, राधेश, संजय आदि ने सहयोग किया।

जिलाधिकारी के निर्देशों पर पूर्ति विभाग द्वारा मूल्य नियंत्रण एवं सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाये रखने हेतु आलू एवं प्याज के पैकट ( 2 किलो आलू एवं 1-2 किलो प्याज) तैयार किये गये, जिनको आज जनपद के डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित विभिन्न 20 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू0 50 की दर से 1000 पैकेट विक्रय किया गया। आज जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की पहल पर निकट महारानीबाग जीएमएस रोड में 4 निर्धन परिवारों के 7 छोटे बच्चों को दूध उपलब्ध कराया गया। आज प्रोग्रेसिव डेरी फामर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा पशुचारे की परिवहन व्यवस्था सुचारू रखने हेतु जिलाधिकारी देहरादून का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अवगत कराया कि सभी पशुपालकों के पशुधन हेतु पर्याप्त मात्रा में पशुचारा, चोकर, फीड, भूसा आदि बाजारों में उपलब्ध है।