टिहरी। उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने डीएम इवा श्रीवास्तव से मुलाकात कर जाखणीधार के उप शिक्षा अधिकारी के खिलाफ की गई शिकायत के मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। लंबा समय बीतने के बाद भी मामले में कार्रवाई न किये जाने से प्राथमिक शिक्षक संघ में नाराजगी है।

कलक्ट्रेट पहुंचे प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने डीएम को पत्र देकर अवगत कराया कि थौलधार का प्रभार देख रहे जाखणीधार के उपशिक्षा अधिकारी धनवीर सिंह ने सहायक अध्यापिका नंदिनी गुसाईं के साथ अभद्रता करने के मामले में संघ ने जांच कर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे प्राथमिक शिक्षकों में रोष बना हुआ है। इसलिए संघ मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग करता है। इस मौके पर प्राशिसं के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नेगी, मंत्री प्रीतम बर्तवाल, थौलधार संघ के ब्लाक अध्यक्ष ओम प्रकाश डबराल आदि मौजूद रहे।

#उत्तराखंडप्राथमिकशिक्षकसंघ #उपशिक्षाअधिकारी #धनवीरसिंह #सहायकअध्यापिका #नंदिनीगुसाईं #डीएम #इवा श्रीवास्तव