खटीमा,27 जुलाई: पुलिस ने चैकी झनकट क्षेत्र एक मकान में घुसकर लाखों के जेवर नगदी चोरी का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस के मुताबिक हंसा बसेड़ा पत्नी जगदीश बसेड़ा निवासी झनकट खटीमा पुलिस को तहरीर दी। 25 जुलाई को सायं 4 बजे वह अपने घर पर बेटे मंयक को छोडकर भवन निर्माण कार्य के लिए गयी थी। शाम छह बजे बजे वापस लौटी तो बेटा रास्ते में घूमता मिला। घर का सामान बिखरा था। महिला के मुताबिक घर से सोने के जेवर मंगलसूत्र डेढ़ तोला, चोकर आधे तोला, कान के झुमके डेढ़ तोला, टॉप्स, एक तोले की नथ, मांगटीका दस ग्राम,अंगूठी और 50 हजार नकदी गायब थी। पुलिस ने जांच कर शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से जुट गई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने कमलेश कुशवाहा पुत्र प्यारे लाल कुशवाहा निवासी ग्राम ग्रीनसिटी हल्दी मझौला थाना खटीमा को टेडाघाट पुलिया खटीमा से गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किये गये सोने के जेवरात और 50 हजार की नकदी भी बरामद की।