भीमताल, लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल के निदेशक और प्रधानाचार्य एसएस नेगी का वाहन सोमवार को रामपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में उनकी पत्नी की मौक पर ही मौत हो गई। जबकि नेगी और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेगी की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि वह अपने मूल निवास स्थान कोटद्वार से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इस दौरान अचानक उनके कार की स्टेयरिंग फेल हो गई। जिस कारण कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल के निदेशक पत्नी संध्या नेगी और बेटी के साथ कोटद्वार से एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। रामपुर के पास अचानक उनके वाहन का स्टेयरिंग लॉक हो गया। कार स्पीड में होने के कारण अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराकर पलट गई। हादसे में संध्या नेगी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एसएस नेगी और उनकी बेटी हादसे में घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। संध्या लेक्स इंटरनेशनल स्कूल में कॉमर्स की अध्यापिका थीं। बता दें कि एसएस नेगी का एक बेटा है जो वर्तमान में आइलैंड में पढ़ाई कर रहा है। वहीं संघ्या नेगी के निधन के बाद से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। स्कूल परिवार में शोक की लहर है। एसएस नेगी बिरला स्कूल नैनीताल में गणित के अध्यापक रहे हैं। वहीं से सेवानिवृत्ति के बाद भीमताल में उन्होंने स्कूल खोला है। उनका एक बेटा है जो वर्तमान में आइलैंड में पढ़ाई कर रहा है।