मैं बता देना चाहता हूं कि मैं कोई फोटोग्राफर नहीं हूं.. क्योंकि मैं कोई फोटो नहीं बेचता हूँ… नहीं मेरा इससे समन्धित कोई व्यवसाय है…लोग मेरे विषय में गलतफहमी पाले बैठे हैं कि मैं कोई फोटोग्राफर हूं। मैं सिर्फ शौकिया तौर पर फोटो खींचता हूँ… वो भी सिर्फ अपने लिए…इससे अधिक कुछ नहीं। आप लोग तारीफ करते हैं इसके लिए शुक्रिया…. हाँ घुमक्कड़ जरूर हूँ….

# दिनेश कंडवाल#

हिमालयन डिस्कवर के संपादकीय प्रमुख और घुम्मकड़ पत्रकार यमकेश्वर ,ताल घाटी के गौरव श्री दिनेश कंडवाल जी का आज दिनांक 7 जून को दोपहर 3 बजे देहरादून में देहावसान हो गया। वे बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। पहाड़ के लिए समर्पित एक सशक्त आवाज खामोशी हो गई। उनका इस तरह अचानक चले जाना सभी को स्तब्ध कर गया, मगर होनी को कौन टाल सका है आज तक ।

#जनसंवाद की तरफ़ से उनको अश्रुपूर्ण श्रधांजलि

?

मेरो अग्रज ONGCian दगड्या आज अचाणचक हमतें छोड़िक सबु तैं हैरान करिगे । त्रिपुरा म वो पोस्टेड छाया अर वख बिटे तीर्थमुख पत्रिका निकलदा छाया अर निरन्तर संपर्क म रैन्दा छाया। चिठ्ठी पत्री का बी सहयोगी छाया। अर अब रिटायर हूणा बाद त जवानु से बी ज्यादा सक्रिय छाया वो अपणी यायावरी अर फोटोग्राफी मा दगडी दून डिस्कवर पत्रिका भी वूंन शरू करि छेय ।
इन चुपचाप चलिग्यो अज्यू बी यकीन नई हूणु छ।परमात्मा उंकी आत्मा तैं अपणा श्री चरणो म जगा द्या अर परिवार तैं ई अपूर्णीय क्षति तैं सैणा ताकत द्यो ।

मदन डुकलान
औम शान्ति