देहरादून, दिनांक 28-अक्टूबर को देव भूमि युवा संगठन द्वारा भू-कानून संयुक्त संघर्ष मोर्चा उत्तराखण्ड के बैनर तले आगामी 30-अक्टूबर को गाँधी पार्क में दिये जाने वाले धरने हेतु जनजागरण अभियान चलाया, साथ ही सभी संस्था व क्षेत्र वासियों से अपील क़री कि प्रदेश में हिमाचल राज्य क़ी तर्ज पर सशक्त भू कानून लागू करने क़ी मांग को लेकर चलाये जा रहे आन्दोलन को अपना समर्थन देने उक्त तिथि को गांधी पार्क में प्रातः 11-बजे अवश्य पहुंचे।
दिपाँजली कोठारी व आशीष नौटियाल ने कहा कि हमने पहले अपने हक की पृथक राज्य के लिए लड़ाई लड़ी अब प्रदेश क़ी भूमि को बचने के लिए पुनः संघर्ष करेंगे। इस भू-कानून से हमारी भूमि का संरक्षण व संस्कृति और पहचान जुड़ी है | इतना ही नहीं यह हमारी संस्कृति विरासत आरक्षण और संवर्धन से से जुड़ा कानून हैं इन्हीं मूल्य व संस्कृति पक्षों के लिए हमारे पूर्वजों ने उत्तराखंड राज्य की मांग की थी |
विजय कैंतुरा व प्रज्वल जोशी के साथ ही लुषुन टोडरिया ने कहा कि हमें सशक्त भू कानून लागू करवाने के लिए सभी युवाओ को लामबंद होना होना यही हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजली होगी। जन जागरण हेतु आशीष नौटियाल, विजय केन्तूरा, दिपाँजली, लूसून टोड्रिया ,सौरभ सेमवाल, विकास बिष्ट ,प्रज्वलल जोशी आदि रहे।