देहरादून,4 जुलाई : राज्य आंदोलनकारियों के लिये राज्याधीन सेवाओं में 10 % क्षैतिज आरक्षण की बहाली और चिन्हीकरण की प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की माँग को लेकर संयुक्त मंच का धरना आज तीसवें दिन भी जारी रहा।

आज आंदोलन को समर्थन देने वरिष्ठ आंदोलनकारी संदीप पटवाल शहीद स्मारक पहुँचे। पटवाल ने कहा कि वे भले ही भाजपा के अनुशासित सिपाही हैं, मगर उससे पहले वह एक राज्य आंदोलनकारी हैं। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री स्वयं भी आंदोलनकारी रहें हैं उन्होंने उम्मीद जताई कि धामी जी शीघ्र आंदोलनकारियों की माँग को पूरा करेंगे वरना उनको भाजपा छोड़ने से कोई गुरेज नहीं होगा।
आज धरने को समर्थन देने वाले लोगों में संदीप पटवाल, राकेश बछेती, टिहरी से विक्रम सिंह राणा, रवि भट्ट, उत्तरकाशी से उम्मेद सिंह रमोला, शेलेंद्र सिंह, रूद्र प्रयाग से मोहित डिमरी, कांग्रेस सेवादल से गोपाल सिंह गाड़िया, पूर्व प्रधान रानी पोखरियाल पुष्प राज बहुगुणा, डी.बी. क्षेत्रि, मातृ शक्ति मुन्नी खंडूड़ी, क्रान्ति कुकरेती, सरोजनी नौटियाल, अम्बुज शर्मा, रेनू नेगी, विनोद असवाल, लाखन चिलवाल, सरला शर्मा, वैशाली रावत, सावित्री पंवार,गीता देवी, सावित्री शर्मा, रामपाल सिंह, प्रभात डडरियाल,बलबीर सिंह नेगी, पुरुषोत्तम सेमवाल, वीर सिंह रावत आदि लोग उपस्थित थे।

इससे जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें

10% आरक्षण व चिन्हिकरण को लेकर 10 तारीख के प्रदर्शन को लेकर क़वायद तेज़