देहरादून, 23 जुलाई को कैप्टन लक्ष्मी सहगल की पुण्यतिथि पर एसएफआई , डीवाईएफआई व जनवादी महिला समिति ने कैप्टन लक्ष्मी सहगल स्मृती दिवस मनाया गया। एस एफ़ आई के राज्य सचिव हिमांशु चौहान ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे गांधी पार्क के मुख्य द्वार पे किया गया । कार्यक्रम का संचालन हिमांशु चौहान के द्वारा किया गया व अध्यक्षता नितिन मलेठा ने कि,कार्यक्रम की शुरुआत रंगकर्मी सतीश धोलाखंडी ने जनगीत गा कर कि । डी वाई एफ आई के नेता जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज के समय सभी जनवादी लोगो के एक साथ आकर संघर्ष करने का समय है । एक साथ आकर ही जन विरोधी नीतियों लो लाने वाली भाजपा सरकार को हरा सकते है। जनवादी महिला समिति की प्रदेश उपाध्यक्ष इंदु नोडियाल ने कैप्टन लक्ष्मी सहगल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कहा की लक्ष्मी सहगल महिला समिति के संस्थापक सदस्यों में से है उन्होंने बताया कि द्वितीय विश्वयुद्ध के समय कैप्टन लक्ष्मी सहगल ने आम लोगो तक मेडिकल सुविधाएं मुफ्त में पहुँचाई और आज के समय में पर्याप्त सांधन होने के बाद भी सरकार जनता को स्वस्थ सुविधा देने में पूरी तरह से विफल रही है।

वक्ताओं में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के साथी कमलेश खंतवाल , किसान नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र पुरोहित ,डी ए वी इकाई अध्यक्ष मनोज कुँवर आदि लोग रहे। कार्यक्रम का समापन करते हुए एस एफ आई प्रदेश नितिन मलेठा ने बताया की कैप्टन लक्ष्मी सहगल के 9वें स्मृति दिवस के अवसर पर यह याद रखना बेहद ज़रूरी है की आज़ाद हिन्द फ़ौज में सेवाएं देने के बाद लक्ष्मी सहगल जनता के जनवादी वाम आंदोलन के साथ जुड़ी, उनकी इस विरासत को हमें आगे बढ़ाना होगा। साथ ही वैक्सीन के निजीकरण, साम्प्रदायिक दंगे, जनता की निजता पर पर पेगासेस सॉफ्टवेयर के माध्यम से हमला, और अनिश्चितकालीन समय तक सामाजिक कार्यकर्ताओं और छात्रनेताओं को जेल में रखना यह सब जीवन जीने के अधिकार के ऊपर सीधा हमला हैं जो कि बीजेपी शाशित केंद्र सरकार और पूंजीवादी ताकतों का साझा समन्वय है, इस बात को जनता के सामने रखने के लिए निरंतर संघर्ष ही जनता के लिया सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर तजवार,नुरेशा अंसारी, चंदा ममगाई, विवेक,अतुल सिंह, गोरा देवी, हितेश थपलियाल आदि लोग उपस्थित रहे।