स्थानीय लोगों को टोल से छूट देने की मांग

देहरादून, महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लच्छीवाला टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों को हो रही समस्याओं को लेकर आज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष  के नेतृत्व में महानगर कांग्रेसजनों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि लच्छीवाला टोल प्लाजा के जरिये जो टोल वसूला जा रहा है उससे स्थानीय लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है तथा स्थानिय निवासियों में काफी रोष है।
उन्होनें कहा हाईवे बनाने के लिए स्थानीय लोगों ने अपनी जमीनें और सभी प्रकार का सहयोग दिया है। बावजूद इसके स्थानीय लोगों को टोल में रियायत नहीं दी जा रही है। आम जन पहले से ही मंहगाई की मार झेल रहा है। उसपर देहरादून एवं डोईवाला की दूरी लगभग 20 किमी है तथा डोईवाला एवं देहरादून में निवास करने वाले लोग अपने रोजमर्रा के कामों के लिये एक दूसरे स्थानों पर निर्भर हैं। उन्हें डेली अपडाउन करना पड़ता है तथा डोईवाला टोल टैक्स आम जनता पर दोहरी मार है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल और गैस के दाम काफी बढ़ गये हैं। महंगाई अपने चरम पर है इन सबके बीच भारी टोल टैक्स वसूल कर जनता की जेब में डाका डाला जा रहा है। क्योंकी टोल टैक्स लेने से बसों का किराया बढ़ जायेगा। जिससे यात्रा करने वालों को अधिक किराये का भुगतान करना पड़ेगा।

इधर डीएवी महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष व्  राज्य आन्दोलनकारी वीरेंद्र पोखरियाल ने एस्ले हाल में केदारनाथ के विधायक मनोज रावत के पिताजी के निधन पर  शोक प्रगट करते हुए , इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा पहले तो सरकार ये बताये  कि हम लोगों से जो  प्रति लीटर पेट्रोल पर 19 :50 रोड सेस के नाम पर जो टेक्स  वसूल रही है वो किस लिए है जो इस पुरानी रोड पर हम टैक्स दें और अगर बहुत जरुरी ही है तो केवल प्रदेश के बाहर से आने वाली गाड़ियों से ही टोल टैक्स लिया जाना चाहिये तथा लोकल गाड़ियों को टोल टैक्स में पूरी तरह छूट दी जानी चाहिए।

इंदिरा हृदयेश ने भाजपा नेताओं को दी मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी  हल्द्वानी, पिछले कई दिनों से नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के बीजेपी में शामिल होने की अफवाह फैलाई जा रही थी। जिसको लेकर इंदिरा हृदयेश ने अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि वह कांग्रेस की सीनियर लीडर हैं और कांग्रेस में महत्वपूर्ण पद पर बैठी हुई हैं। महत्वपूर्ण पद छोड़कर कोई भी व्यक्ति संवैधानिक पद पर नहीं जाता है। साथ ही इंदिरा हृदयेश ने अफवाह फैलाने वाले भाजपा नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी ने अफवाह फैलाई तो उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाएंगी। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि उनकी बीजेपी के किसी नेता से कोई बात नहीं हुई है। सिर्फ बीजेपी के कुछ लोग झूठा प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग इंदिरा हृदयेश से घबराएं हुए हैं और इस तरह के झूठी अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिनों से प्रदेश बीजेपी के बड़े नेताओं द्वारा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा को बल दिया जा रहा था। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष ने अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि जो भी बीजेपी के नेता इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं, उनके खिलाफ वो मुकदमा दर्ज कराएंगी।

महानगर कांग्रेस अध्यक्षलाल चंद शर्मा ने मांग की कि टोल प्लाजा में 25 किलोमीटर के दायरे पर लोकल वाहनों एवं उत्तराखण्ड रोडवेल की बसों से भी टोल टैक्स में छूट दी जाये तथा देहरादून से हरिद्वार जानें वाले वाहनों के लिए 24 घण्टे के लिए पास मान्य किया जाए। इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार, पार्षद दल के नेता डॉ विजेन्द्र पाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल, आनंद त्यागी, प्रवीन त्यागी, अमित भंडारी, कमर खान, प्रकाश नेगी, डॉ प्रतिाभा सिंह , अरूण शर्मा, देविका रानी, जांहगीर खान, अजय बेलवाल, सुरेश सरीन, राजू बिष्ट आदी मौजूद थे।

 

अहंकारी सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलनकारी मंच ने बुलाई बैठक