पीड़ित परिजनों को 20-20 लाख का मुआवजा दिये जाने की मांग, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

देहरादून, महानगर महिला कांगे्रस कमेटी की अध्यक्ष कमलेश रमन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने राजधानी देहरादून में डेंगू एवं पथरियापीर में जहरीली शराब से हुई लोगांे की मौतों के मामले में पीड़ित परिवारों को 20-20 लाख का मुआवजा दिये जाने के संबंध में जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

इस बीच ख़बर मिली कि पुलिस ने भाजपा नेता व अवैध शराब के कारोबारी अजय सोनकर उर्फ घोंचू को गिरफ्तार कर लिया है।सूत्रों के उसने भी कई भाजपा नेताओं से अपने करीबी संबंध उजागर किये।

प्रतिनिधिमण्डल में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, महानगर महिला अध्यक्ष् कमलेश रमन, प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रकला नेगी, मीना रावत, अनुराधा तिवाड़ी, उर्मिला थापा, देविका रानी, सुकरीयता, संतोष जोशी, सुशीला सैनी, कान्ता क्षेत्री, सरोज शर्मा, रूचिका शर्मा, मधु शर्मा, शशि क्षेत्री, बसन्ती थापा, मोहन काला, देवेन्द्र सिंह, मुकेश सोनकर, निर्मला देवी, शान्ति रावत, गायत्री देवी, विमला देवी, रेनू नेगी, विमला देवी आदि उपस्थित थे।