कोटद्वार ,6 मार्च : कोटद्वार स्थित महादेव क्रिकेट ग्राउंड मे उत्तराखंड चैम्पियन कप टी 30 का उद्घाटन हुआ । टूर्नामेंट का उद्घाटन उत्तराखंड विधान सभा की स्पीकर रितु खण्डूड़ी द्वारा किया गया । उद्घाटन मेच देहरादून डेयरडेविल्स और कारगिल ब्रेवहार्ट के बीच खेला गया जिसमे देहरादून डेयरडेविल्स ने कारगिल ब्रेवहार्ट को 9 विकेट से हराया। कारगिल ब्रेवहार्ट ने टोस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। देहरादून डेयरडेविल्स के हर्ष पटवाल मेन ऑफ़ द मेच रहे। देहरादून डेयरडेविल्स की तरफ से अपने टीम के सबसे कम उम्र के युवा खिलाडी सार्थक रावत और नवेन्द्र प्रताप को सलामी बल्लेबाज के रुप मे उतारा गया। नवेन्द्र ने 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 36 रन बना कर नोट आउट रहे । सार्थक रावत ने 3 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 21 रन और आशुतोष 8 रन बना के नोट आउट रहे। देहरादून डेयरडेविल्स के कप्तान अखिलेश उनियाल और कारगिल ब्रेवहार्ट के कप्तान अंकित बिष्ट ने अपनी अपनी टीम का शानदार नेतृत्व किया। कारगिल ब्रेवहार्ट की तरफ से विलास जोशी ने 1 विकेट लिया। दोनो टीम के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला । देहरादून डेयरडेविल्स टीम के ऑनर और पौडी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव आशीष रावत ने कहा कि उनकी टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उनकी टीम के हर एक खिलाडी अपनी अलग विशेषता और योग्यता रखते हैं साथ ही खेलभावना और खेल अनुशासन को लेके उनके सभी खिलाड़ी काफी सजक हैं। आशीष रावत ने कहा कि उनका प्रमुख उददेश्य है कि उत्तराखण्ड के काबिल खिलाड़ियों को उँचे स्तर पर खेलने का मौका मिले और उत्तराखंड मे प्रतिभाओं की सही परख हो सके। कारगिल ब्रेवहार्ट के ओनर कर्नल चंद्रकान्त पटवाल ने भी दोनो टीम की होशला-अफ़जाई करते हुए खेल भावना को बढावा देने की बात कही । अगला मेच 10 मार्च को देहरादून डेयरडेविल्स और पौड़ी पेंथर के बीच खेला जाएगा।