कोरोना वायरस

उत्तराखण्ड में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मानकों के अनुसार दून सहित कई क्षेत्र अब कोरोना के हाट स्पाट बन चुके है। उत्तराखण्ड में सबसे पहला कोरोना पाजिटिव दून में ही मिला था। यहां अब तक 19 कोरोना संक्रमित लोग मिल चुके है। जिनमें से चार लोग ठीक होकर घर जा चुके है तथा दून मेडिकल कालेज में अभी 16 लोगों का इलाज चल रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मानकों के अनुसार किसी स्थान पर अगर 10 से अध्कि कोरोना पाजिटिव मिलते है तो उसे हाट स्थल माना जाता है। राजधनी दून में कोरोना से संक्रमितों के मिलने का क्रम जारी है। बीते कल भी यहाँ कई  संक्रमित मिले है तथा कई लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गये है जिनकी अभी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। हर रोज नये मामले सामने आने से एफआरआई, भगत सिंह कालोनी, कारगी ग्रांट तथा मुस्लिम कालोनी सहित कई क्षेत्रों को सील किया जा चुका है जहंा से किसी को भी बाहर आने जाने की अनुमति नहीं है। वहीं नैनीताल के वनभूला जहाँ से पांच जमाती कोरोना पाजिटिव मिले थे, डोईवाला के झबरावाला व केशवपुरी बस्ती तथा रूढ़की के पनियाला गांव और हरिद्वार के खत्ताखेड़ी की गुज्जर बस्ती को क्वारंटाइन किया गयाहै। जहाँ बेरिकेटिंग लगाकर इन क्षेत्रों में आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबन्ध्ति किया गया है।
राज्य में अब तक कोरोना के 31 पाजिटिव केस मिल चुके है। राजधनी  दून में सबसे ज्यादा केस सामने आये है  जबकि हरिद्वार, पौड़ी तथा नैनीताल से लेकर अल्मोड़ा तक कोरोना अपने पैर पसार चुका है। राज्य में अब तक लगभग 993 लोगों के सैम्पल लिये गये है जिनमें से 89 की रिपोर्ट आनी बाकी है। राज्य में 18 हजार लोगों को क्वारंटाइन किया  गया है। राज्य में अब तक सामने आये 31 मामलों में से 24 मामले तबलीगी  जमात से जुड़े हुए है। जिसके मद्देनजर अब प्रशासन ने पकड़े जाने वाले जमातियों पर हत्या का प्रयास और हत्या की धराओं में मुकदमा दर्ज करने की घोषणा कर दी  है।

In Uttarakhand, cases of corona are constantly increasing. According to the standards of the Union Ministry of Health, many areas including Doon have now become Hot Spots in Corona. The first corona in Uttarakhand was found only in positive Doon. So far 19 corona-infected people have been found here. Out of which four people have recovered and gone home and 16 people are undergoing treatment at Doon Medical College.According to the standards of the Union Ministry of Health, if more than 10 corona positives are found at a place then it is considered a hot spot. In Rajdhani Dun, the order of meeting the corona infected is going on. In the past too many infected have been found here and samples of many people have been sent for testing, whose investigation report is yet to come. Many areas including FRI, Bhagat Singh Colony, Kargi Grant and Muslim Colony have been sealed due to new cases coming up everyday.Where To let anyone outNot allowed At the same time, Vanbhula of Nainital Where five corona positive deposits I had met, Jawwala of Doiwala and Keshavpuri township and traditional Village and Khattakhedi of Haridwar Gujjar township is quarantined is. Where the prohibition of movement in these areas completely by barricating has gone.So far, 31 positive cases of corona have been found in the state. The highest number of cases have been reported in Rajdhani Dun while Corona has spread its legs from Haridwar, Pauri and Nainital to Almora. Samples of about 993 people have been taken so far in the state of which 89 are yet to be reported.18 thousand people have been quarantined in the state. Out of 31 cases reported so far in the state, 24 cases are related to Tabligi Jamaat. In view of this, now the administration has announced to file a case against the Jamaat arrested for attempted murder and murder.

https://jansamvadonline.com/health/side-effects-of-lock-down/