गोल्डन कार्ड जब कहीं स्वीकार्य ही नहीं है तो इसके एवज में जनवरी 21 से वेतन व पेंशन से हो रही कटौती सरासर तानाशाही है जो किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है । सोमवार को प्रदेश भर में इस आदेश की होली जलाने के साथ ही उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ अब दो टूक शब्दों में 01 अक्टूबर के आन्दोलन करने का मन बना लिया है ।


देहरादून – कार्मिकों की ज्वलंत समस्याओं के प्रति सरकार की वादाखिलाफी और उपेक्षा के कारण पनप रहे हड़ताली माहौल के बीच महासंघ जवाबदेही के सवाल को लेकर एक बार फिर से मुखर हो चुका है । 01 अक्टूबर जिस दिन राज्य में नई पेंशन नीति लागू की जा रही है उस दिन को महासंघ ने काले दिवस की संज्ञा देते हुए इसके ख़िलाफ़ जबरदस्त प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है । इस सवाल को लेकर महासंघ राजधानी समेत सभी जनपद मुख्यालयों में पूर्वान्ह 11 बजे से धरना देगा उसके बाद अपराह्न 2 बजे सभी जनपद मुख्यालयों में काले झण्डे के साथ दोपहिया वाहन रैली निकाली जायेगी ।


इसी दिन अपरान्ह 4 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर देहरादून स्थित शहीद स्मारक पर “शहीदों का सपना पूरा होना कितना जरूरी” विषय पर विचार गोष्ठी के माध्यम से शहीदों को श्रृद्धांजलि दी जायेगी ।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पाण्डे, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जोशी, व महासचिव दिगम्बर फुलोरिया ने सभी जनपदों के पदाधिकारियों से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत से जुटने का आह्वान किया है।