डांडी मार्च की वर्षगांठ पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कार्यक्रमों की श्रृंखला में राजकीय महाविद्यालय वेदीखाल में मंगलवार दिनांक 16 मार्च को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय ‘महात्मा गांधी के सपनों का भारत’ रखा गया था। प्रतियोगिता का आरम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0डी.पी.भट्ट ने रिबन काटकर किया। छात्रों ने पोस्टर तैयार कर महाविद्यालय की गैलरी में अपने अपने पोस्टरों को प्रदर्शित किया। छात्रों ने अपने पोस्टरों में महात्मा गांधी के विभिन्न विचारों को आज के संदर्भ में प्रदर्शित करने का सुंदर प्रयास किया। कई छात्रों ने गांधी जी के स्वच्छता के संदेश को अपनी तूलिका से प्रदर्शित करते हुए स्वच्छ भारत की संकल्पना को साकार करने का संदेश दिया जबकि कुछ छात्रों ने स्वालंबन के विचार को अपने पोस्टरों में स्थान दिया। कुछ छात्रों द्वारा शांति के विचारों पर अपनी कलाकारी का प्रदर्शन किया गया। अन्य छात्रों ने महात्मा गांधी के प्रेम और सद्भाव की भावना को अपनी रचनात्मकता के रंगों में उकेरने का प्रयास किया। प्राचार्य ने पोस्टर प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छात्रों की कला और रचनात्मकता के पीछे उनके विचारों को जाना। प्रतियोगिता का संचालन डॉ सर्वेश कुमार और श्री महेन्द्र रावत ने किया जबकि निर्णायक मंडल में डॉ अवतार सिंह, डॉ रामकिशन पाल तथा अतुल सिंह सम्मिलित थे। प्रतियोगिता में शिवानी ने प्रथम, आरती को द्वितीय व शिवानी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता संपन्न होने के पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य ने विजेताओं को बधाई दी और छात्रों की कलाकारी और रचनात्मकता पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने छात्रों को महात्मा गांधी के विचारों को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ नीलम तथा डॉ भूपेंद्र, डॉ गजराज, डॉ क्षेत्रपाल पुंडीर व कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने भी पोस्टरों का अवलोकन करते हुए छात्रों की रचनात्मकता की सराहना की।