उत्तराखण्ड में क्रिकेट गतिविधियों को मिल रहा नया आयाम
रुद्रप्रयाग, जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी प्रदेश इकाई क्रिकेट एसोसिएशन अॉफ उत्तराखण्ड (सीएयू) का दूसरा स्थापना दिवस सादगी से मनाया गया। एसोसिएशन के कार्यालय में हुए सादे समारोह में एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी ने कहा कि सीएयू के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला एवं सचिव माहिम वर्मा के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में क्रिकेट गतिविधियों को नया आयाम मिला है। दो वर्ष के अल्प समय में ही सीएयू ने सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ है। प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में क्रिकेट एवं क्रिकेट खिलाड़ियो की संभावनाओं को मंच प्रदान करने के लिए क्लब क्रिकेट को बढ़ावा देना सीएयू की अभिनव पहल है। कोरोना महामारी के बावजूद विगत वर्ष बायो बबल के सुरक्षित माहौल में खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन कराना हो या इस वर्ष सभी आयु वर्ग में सफलतापूर्वक ट्रायलों का आयोजन हो, यह सब सीएयू के कुशल पदाधिकारियों की देखरेख में ही सम्भव हो पाया। सीएयू ने खिलाड़ियों के हितों को सर्वोपरि मानते हुए कई योजनाओं कोचलाया है। जिससे न केवल खिलाड़ियों को लाभ मिला अपितु प्रदेश में क्रिकेट का ही भला हुआ है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन इसके लिए सीएयू के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट करता है। इस मौके पर एसोसिएशन के सदस्य हरीश गुसाईं, प्रशान्त बिष्ट, लक्ष्मण भण्डारी, वीरपाल लाल, दीपक रावत, मनवर नेगी, आलोक नेगी, नवीन बिष्ट आदि रहे।