देहरादून, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज देशव्यापी आह्वान के तहत किसानों के उत्पीड़न तथा तीन कृषि कानूनों के विरोध में व जनविरोधी बजट के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया तथा विरोध स्वरूप पुतला फूंका। पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता राजपुर रोड़ स्थित कार्यालय मे एकत्रित हुए और जुलूस की शक्ल में गांधी पार्क के समीप पहुंचे तथा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की तथा पुतला दहन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने केन्द्र की मोदी सरकार की जनविरोधी तथा किसान विरोधी नीतियों की कड़े शब्दों में निन्दा की तथा कहा कि सरकार ने कारपोरेटपरस्त तथा साम्प्रदायिक नीतियों के कारण देश व दुनिया में साख गिराई है। यह सरकार संवैधानिक संस्थाओं तथा पुलिस व कानून का खुलकर दुरूपयोग कर रही है। वक्ताओं ने कहा है कि मोदी सरकार तत्काल अपनी नीतियों को बदले वर्ना देश की जनता उन्हें सत्ता से बाहर कर देगी।
इस अवसर पर जिला सचिव राजेन्द्र पुरोहित, अनन्त आकाश, लेखराज, भगवन्त पयाल, विजय भट्ट, नुरैशा अंसारी,सुन्दर थापा, रविन्द्र नौडियाल, दिनेश नौटियाल, एस एस रजवार बैंक, एस एफ आई प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेठा, महामंत्री हिमांशु चौहान, जितेन्द्र गुप्ता, इन्देश नौटियाल, कमलेश खन्तवाल, रोशन मौर्य, रजनी नैथानी, प्रेमलता,नरेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, ताजवर सिह रावत, अनिल गोस्वामी, चरनजीत सिंह आदि सहित बडी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।