काफी देर से ही सही, सरकार ने अब पूरे प्रदेश के अस्पतालों  में  कहां, कितने बेड खाली हैं, यह डाटा अपडेट करते हुए एक लिंक भी  जारी किया है। जो रोजाना  अपडेट होगा .

देर शाम सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप औऱ अस्पतालों की मनमानी को रोकने के लिए दो मह्त्वपूर्ण कदम उठाये।पहले तो उन्होंने शहर के सभी अस्पतालों में खाली बैडों की संख्या को ऑन लाइन कर दिया । जिससे तीमारदारों को मरीज को लेकर जहाँ-तहाँ नहीं भटकना पड़ेगा। इस लिंक को  दबाते ही आप शहर के सभी अस्पतालों में ख़ाली बैडों के बारे में जान सकेंगे।

लिंक https://covid19.uk.gov.in/bedssummary.aspx

 

दूसरा पुलिस द्वारा एक नंबर भी जारी किया गया, जिसमें कोई भी व्यक्ति अस्पतालों/केमिस्ट शॉप द्वारा की जा रही काला बाजारी की सूचना दे सकता है। पुलिस मुख्यालय ने यह नंबर कालाबाजारी की शिकायत पहुंचाने के लिए जारी किया है इसके जरिये आप वाट्सएप के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

ये है नंबर – 9411112780

 

अब यह भी जाने कि सरकार ने किस अस्पताल को कितने इंजक्शन दिये नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें …

सरकार ने बांटी सरकारी/प्राइवेट अस्पतालों को रेमडिसिविर। जानिये किसको कितनी मिली ?