देहरादून, कोरोना वायरस को लेकर देशभर में मचे हाहाकार के बीच उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 12 वीं तक के सभी सरकारी और प्राईवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान केवल बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा सभी स्कूल बंद रहेंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है। इसके बाद दिल्ली और हरियाणा सरकार ने भी सभी स्कूलों, कॉलेजों, सिनेमा हॉल को बंद करने का निर्णय लिया है। इसके चलते गुरुवार शाम को उत्तराखंड के शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने भी प्रदेश में सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं, सरकार शुक्रवार को वायरस से सावधानियों को लेकर कई बड़े फैसले भी कर सकती है।
कोरोना के कारण भारत में पहली मौत
हाल में सऊदी अरब से लौटे 76 साल के एक व्यक्ति को कोरोना वायरस कोविड 19 के कारण अपनी जान गवानी पड़ी यह मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में हुई है.कर्नाटक राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने कहा है कि “इस मामले में सभी दिशानिर्देशों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है. उन्हें दूसरों से अलग रखा गया है और बीते दिनों में जो लोग उनके संपर्क में आए हैं उन सभी को तलाशने की कोशिश की जा रही है. ये व्यक्ति तेलंगाना के एक निजी अस्पताल में भी गए थे इस कारण तेलंगाना सरकार को भी सूचित किया गया है.
श्रीनगर गढ़वाल में पीजीआई चंडीगढ़ से लौटकर आई एक मरीज को राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराए जाने से हड़कंप मच गया। मरीज के परिजनों का कहना है कि वह तो युवती को डायलिसिस के लिए अस्पताल में लाए थे, लेकिन उसे डॉक्टरों ने कोरोना वार्ड में भर्ती करा दिया। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि मरीज को एहतियातन वार्ड में शिफ्ट किया गया था। मरीज में कोरोना (सीओवीआईडी19) के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं। उसको डायलिसिस के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। बुधवार रात टिहरी जिले के सौंप गांव (घनसाली) से एक युवती को उसके परिजन मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बेस अस्पताल में लाए थे। युवती पीजीआई चंडीगढ़ में डायलिसिस कराके यहां आई थी। उसे खांसी हो रही थी। इमरजेंसी में मेडिसिन विभाग के जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर को जब पता चला कि वह पीजीआई चंडीगढ़ से आई है और उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है, तो उन्होंने मरीज को कोरोना वार्ड में भेज दिया। कोरोना वार्ड में एक मरीज के भर्ती होने के बाद यहां हड़कंप मच गया। अस्पताल का स्टाफ मास्क लगाकर के ड्यूटी करने लगा।
युवती के पिता ने बताया कि चंडीगढ़ में चिकित्सकों ने उन्हें बताया था कि उनकी पुत्री को हफ्ते में डायलिसिस की जरूरत पड़ेगी। इसलिए वह नजदीकी अस्पताल में डायलिसिस करवाएं, जिस पर पीजीआई चंडीगढ़ ने उसे मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में डायलिसिस के लिए भेज दिया, लेकिन जब वह यहां आए, तो मरीज को कोरोना वार्ड में भर्ती कर दिया गया। इधर, नोडल अधिकारी मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. केएस बुटोला ने बताया कि मरीज को बुखार नहीं है। उसको जुकाम है। पीजीआई चंडीगढ़ से आने की वजह से उसको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया, क्योंकि पीजीआई में कोरोना के केस आए थे। हालांकि इस मरीज में कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया। वहीं मरीज का चेकअप करने वाले सहायक प्रोफेसर डा. अभिषेक रस्तोगी ने बताया कि युवती क्रोनिक किडनी डिजीज की मरीज है। उसके हाथ में डायलिसिस के लिए फिस्टुला लगाया गया है, जो अभी सेट नहीं हुआ है। उसकी दूसरी विधि से डायलिसिस करनी पड़ेगी, जो सुविधा मेडिकल कॉलेज में नहीं है, इसलिए मरीज को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
First death in India due to corona 76-year-old man who recently returned from Saudi Arabia lost his life due to Corona virus Kovid 19, died in Kalaburgi, Karnataka. The Health and Family Welfare Department of Karnataka state stated that “all guidelines in this matter Is being followed completely.They have been kept separate from others and all those who have come in contact with them in the past are trying to find them. These people had also gone to a private hospital in Telangana due to which the Telangana government has also been informed. Amid the outcry over the Corona virus, the Uttarakhand government has decided to keep all government and private schools up to 12th of the state closed till March 31. During this time only board examinations will continue. Apart from this, all schools will remain closed. Corona has been declared an epidemic by the World Health Organization (WHO). After this Delhi and Haryana government has also decided to close all schools, colleges, cinema halls.Due to this, on Thursday evening, Uttarakhand Education Secretary Meenakshi Sundaram has also issued orders to close all schools in the state. At the same time, the government can also take several major decisions on precautions taken by the virus on Friday.A patient returned from PGI Chandigarh in Srinagar Garhwal was stunned by being admitted to the Corona Isolation Ward of the Government Medical College. The patient’s relatives say that he had brought the young woman to the hospital for dialysis, but she was admitted to the Corona ward by doctors. At the same time, doctors say that the patient was shifted to the precautionary ward. No symptoms of corona (COVID 19) have been seen in the patient.He has been referred to AIIMS Hrishikesh for dialysis. On Wednesday night, a girl from Handa village (Ghansali) in Tehri district was brought to the base hospital affiliated to her family medical college. The girl came here undergoing dialysis at PGI Chandigarh. He was coughing. When the Junior Resident Doctor of the Department of Medicine in Emergency came to know that she had come from PGI Chandigarh and was having difficulty breathing, he sent the patient to the Corona ward.There was a stir after a patient was admitted to the Corona ward. The hospital staff started doing duty by putting on a mask.The girl’s father told that doctors in Chandigarh had told her that her daughter would need dialysis in a week. So he should get dialysis done at the nearest hospital, at which PGI Chandigarh sent him for dialysis at the Medical College Srinagar, but when he came here, the patient was admitted to the Corona ward.Here, Nodal Officer, Head of Department of Medicine Prof. KS Butola reported that the patient does not have fever. He has a cold He was admitted to the isolation ward due to PGI coming from Chandigarh, as PGI had Corona cases. However, no signs of corona were found in this patient. At the same time, Assistant Professor Dr. Abhishek Rastogi, who checked the patient, said that the woman is a patient of chronic kidney disease.He has a fistula in his hand for dialysis, which is not yet set. He will have to undergo dialysis by another method, which is not in the medical college facility, so the patient has been referred to AIIMS Rishikesh.
https://jansamvadonline.com/health/death-toll-from-corona-virus-in-china-350/